0

मुंबई - गोरेगांव के शहीद स्मृति उद्यान के वीनस कल्चरल एसोसिएशन सभागृह में २५ दिसम्बर २०१९ की शाम अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिन के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक अजय बनारसी के पहले उपन्यास ‘अभिशप्त श्यामला’ का विमोचन स्थानीय भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विद्या ठाकुर के हाथों एवं लखनऊ से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार रवि मोहन अवस्थी, कानपुर से पधारे वरिष्ठ गीतकार, समीक्षक श्रीहरि वाणी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश ठाकुर के सानिध्य में गरिमा पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
नारी विमर्श के इस उपन्यास के विमोचन पर सभी ने अजय ‘बनारसी’ को उनकी पहली पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई दी। अजय बनारसी ने कहा कि शीघ्र ही इस पर एक परिचर्चा रखी जायेगी ताकि इस पर खुलकर बात हो सके।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन होने के कारण कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, क्योंकि अजय बनारसी स्वयं भी कवि हैं। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता लखनऊ से पधारे वरिष्ठ कवि रवि मोहन अवस्थी ने की और मंच संचालन का दायित्व युवा कवि एवं कथाकार पवन तिवारी ने निभाया।
आमंत्रित कवियों में कुसुम तिवारी, डॉ वर्षा सिंह, जवाहर लाल निर्झर, राज़ मिर्जापुरी, विनीत शंकर ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर गोरेगाँव भाजपा अध्यक्ष विजय दादा गायकवाड़, ललित राय, बलवंत एवं अनेक कवि, साहित्यकार जिनमें लाल बहादुर कमल, अल्हड़ असरदार, बाहुबली सिंह संगम, विक्रम सिंह, मंगेश सिंह माही, सूरज दुबे, डॉ शिवम तिवारी, प्रकाशक राम कुमार, पप्पू त्रिपाठी ‘कौटिल्य’, आकाश त्रिपाठी, राकेश उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, मुरली यादव, बाबा यादव, जितेंद्र कहाँर, यशवंत सिंह,उपेंद्र मिश्र, प्रियंका चौहान, सरिता, हेरम्ब तिवारी, रमाकान्त ओझा लहरी, अजय ‘बनारसी’ के पिता, परिवार के सदस्य और मित्रगणों की उपस्थिति गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

 
Top