0

मुंबई : बॉलीवुड की जगमगाती रंगीन दुनिया को अपने फन और हुनर से और अधिक सजाकर चार चांद लगानेवाले लोगों को सम्मानित करने के लिए "बॉलीवुड लिजेंड अवार्ड २०१९" का शानदार आयोजन किया गया. फ़िल्म निर्देशक कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस यादगार अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड एवं मीडिया जगत की अनेक हस्तियां उपस्थित रहे।  म्युज़िक डायरेक्टर दिलीप सेन, ज्योतिर्विद अटलांटा कश्यप इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस आयोजन में बॉलीवुड में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अमित मिश्रा, पी सी कपाड़िया, फोटोग्राफी के लिए बाबा लोंढे, अभिनय के लिए अली खान, संगीत के लिए शिवराम परमार, गीतकार संजय मिश्रा, पी आर ओ संजयभूषण पटियाला व अब्दुल कदिर सहित अनेक कैटेगरी में विभिन्न लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
अवार्ड समारोह में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Post a Comment

 
Top