~ स्टार्ट-अप्स को तेजी से विकास करने के में मदद करेगा ~
मुंबई : भारत के पहले, सबसे बड़े और अग्रणी एकीकृत इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म वेंचर कैटेलिस्ट्स ने हाल ही में 9 यूनिकॉर्न्स फंड लॉन्च किया है। इसके तहत वेंचर कैटेलिस्ट्स भारत से उच्च संभावनाओं वाले बेस्ट आइडिया और शुरुआती चरणों वाले स्टार्ट-अप्स की पहचान की जाएगी और फिर उन्हें तेजी से विकास करने के लिए मदद की जाएगी। स्टार्ट-अप्स इलेक्ट्रिक वाहन, मोबिलिटी, ऑग्मेंटेड रियलिटी वीआर, एआई और एमएल, फिनटेक, रिटेल और एफएमसीजी सेग्मेंट्स से होंगे लेकिन इन सेग्मेंट्स को सीमित नहीं किया गया है। 9यूनिकॉर्न्स फंड के पास वेंचर कैटेलिस्ट्स की ओर से प्रस्तावित 300 करोड़ रुपए का एक समर्पित फंड है। इस फंड से एक्सीलेटर वीसी की हर साल 100+ कंपनियों में निवेश करने की योजना हैं।
9 यूनिकॉर्न्स के सह-संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, "13 हफ्ते की अवधि में 9 यूनिकॉर्न्स फंड संस्थापकों को तेजी लाने और टिकाऊ बिजनेस मॉडल बनाने में मदद करेगा, और 21वीं शताब्दी के लिए अनुकूल एक अत्यधिक सहयोगी कार्य संस्कृति विकसित करेगा, जिसकी कमी स्टार्ट-अप के असफल होने में दूसरा सबसे बड़ा कारण है। 9 यूनिकॉर्न फंड भारत में आइडिया स्टेज फंडिंग को फिर से जीवित करेगा।
Post a Comment