0

~ 6 महीने में 5.3% मार्केट शेयर किया हासिल ~
मुंबई, 26 अगस्त 2019: दुनिया के नंबर दो टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल ने भारत में तीन शानदार साल पूरे कर लिए हैं। टीसीएल 10 लाख से अधिक खुशहाल ग्राहकों का जश्न मना रही है और भारतीय ग्राहकों, जिसमें व्यापारिक भागीदारों, अमेज़ॅन और राष्ट्रीय स्तर के रिटेल चेन शामिल है, के लिए विशेष पेशकश कर रही है।
टीसीएल इंडिया के कंट्री मैनेजर माइक चेन ने कहा, “भारत में हमारा सफर सफल रहा है और सिर्फ छह महीनों में हमारा मार्केट शेयर के 1.7% से 5.3% तक पहुंचा है। इंडस्ट्री लीडर्स की तरह टीसीएल ने भी जल्द ही कम कीमत सेग्मेंट और हाई-एंड ऑफरिंग्स दोनों को कवर करते हुए विविध प्राइस रेंज को कवर करने वाले सर्वोत्तम उत्पादों की पेशकश की है। गूगल-सर्टिफाइड स्मार्ट टीवी की हमारी अद्वितीय रेंज के साथ इंडस्ट्री में माइंडशेयर की दर्जा हासिल करने के बाद, हमने अब एसी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे अन्य स्मार्ट होम अप्लायंसेस में भी निवेश किया है। इस सफलता का श्रेय हम अपने वफादार प्रशंसकों को देते हैं, जिन्होंने भारत के कंज्यूमर ड्यूरेबल मार्केट में कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी ब्रांड से एक टेक्नोलॉजी लीडर के तौर पर हमारा दर्जा बढ़ाया है। 
3 साल के जश्न पर ऑफरिंग के तौर पर टीसीएल अपने 4K एंड्रॉइड एआई टीवी की व्यापक रेंज पर बहुत ही रोमांचक ऑफर लेकर आया है। इसमें 3 वेरिएंट, यानी P8S, P8E और P8 के साथ आने वाली P8 सीरीज शामिल है। भारत का पहला 4K एआई एंड्रॉइड पाई (9.0) टीवी ला रहे हैं। यह P8 रेंज 25,990 रुपए (43 साइज P8), 29,990 रुपए (50 साइज P8), और 36,990 रुपए (55 साइज P8) में उपलब्ध है। इसके अलावा, P8E सीरीज पर रोमांचक छूट उपलब्ध है- 43” P8E 28,990 रुपए में,  50” P8E 31,990 रुपए में, 55” P8E 39,990 रुपए में और 65” P8E 59990 रुपए में उपलब्ध है। 43” P8B वैरिएंट सिर्फ 25,990 रुपए में उपलब्ध होगा। 

Post a Comment

 
Top