संवाददाता/ मुंबई
अंधेरी कोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया । इस बार वकील सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी मिश्रा को अध्यक्ष पद के लिए चुना है। वहीं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष एडवोकेट राम जी ओझा चुने गए। जबकि समाजसेवा में काफी नाम कमा चुके एडवोकेट रघुनाथ कुशवाहा को वकील सदस्यों ने सचिव के पद पर चुना।
जैसे ही चुनाव संपन्न हुआ वैसे ही अंधेरी कोर्ट के बाहर जीते गए प्रत्याशियों एवं समर्थकों द्वारा गुलाल खेल कर खुशी जाहिर की गई। पूरे कोर्ट कैंपस में होली का माहौल नजर आने लगा। इस विषय पर जानकारी देते हुए एडवोकेट राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि अन्य नियुक्त पदाधिकारियों में सचिव पद के लिए श्रद्धा पांडे तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रत्नेश जी उपाध्याय को चुना गया है। कमेटी सदस्य के लिए एडवोकेट राकेश यादव, एडवोकेट जगदीश शुक्ला, एडवोकेट दीपक, उपाध्याय एडवोकेट दयाशंकर पाठक, प्रिया लाड़, अर्चना सिंह को चुना गया है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष तथा सचिव ने सभी अधिवक्ताओं को दिल से आभार मानते हुए कहा है कि भविष्य में अधिवक्ता बंधुओं के लिए हित का कार्य करते रहने का हर संभव प्रयास करेंगे। निर्वाचित कार्यकारिणी को अंजनी द्विवेदी, सुरेश तिवारी, एडवोकेट संतोष मिश्रा, एडवोकेट जी.सी. तिवारी, एडवोकेट विद्या भूषण पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल शर्मा, जी ज्ञानेश मिश्रा, राजेश शर्मा, प्रभाकर उपाध्याय, रवि उपाध्याय, गुलाब उपाध्याय, रामफेर यादव, श्यामजीत यादव, पी के मिश्र, डी के सिंह, गीता सिंह, शुधाकर सावंत, मंगेश रागनेकर तथा मनोज मिश्रा सहित अन्य तमाम अधिवक्ताओं ने एवं मिशन पत्रकारिता की पूरी टीम ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Post a Comment