फिल्म सिटी के सभी टैक्निशियन और मजदूर तथा कलाकार फिल्मसिटी स्टुडियो के गेट पर बीते दिन एकत्र हुये थे। जहाँ सिने स्टील, टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स अससोसिएशन के अध्यक्ष कुंदन गोस्वामी, जनरल सेक्रेटरी अतुल राजकुले, खजिनदार सतीश घुसाळे, कमिटी मेम्बर्स दिलीप वाघेला, गिरीश वर्मा, राजेश कुरील, दिनेश कदम, राजेश कदम, शिवबाली सहित सारे फोटोग्राफर और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, वी वी इस लक्षमण, पृथ्वी शा सहित कई क्रिकेटर भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और इस आतंकी घटना की निंदा की। इस दौरान फिल्म और टेलिविजन शो तथा धारावाहिक से जुड़े लाखों मजदूरों तथा फिल्म कलाकारों ने दो घंटे तक काम बंद रखा। पोस्ट प्रोडक्शन कार्य भी बंद थे तथा सभी ने इस घटना के विरोध में काला दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता किरीट सोमैया, अभिनेत्री ईशा कोपिकर, निर्माता मेहुल कुमार, रिकू राकेशनाथ, जे नीलम, अभिनेता गजेंद्र चौहान, गोविंद नामदेव आदि सहित कई कलाकारों ने देश के शहीदों को नमन किया।
यहां पाक प्रधानमंत्री इमरान खान व पाकी सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा सहित पाकिस्तान के खिलाफ टैक्निशियनों, कलाकारों तथा मजदूरों ने अपने गुस्से का इजहार उनका पुतला फूंककर किया। इस दौरान आतंकवादी हमले में शहीद हुए बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि भी सिने स्टील टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स असोसिएशन और फेडरेशन के तरफ अर्पित की गई ।
( फोटो - राजेश कुमार कोरिल )
Post a Comment