0


छत्तीसगढ़, बिलासपुर से सम्बन्ध रखने वाले फिल्मकार गणेश मेहता लगभग दो दशकों से मुंबई में रह रहे हैं। फ़िल्म बनाने का जुनून रखने वाले गणेश मेहता ने समाज को आइना दिखाती एक अहम फ़िल्म बनाई थी 'मेडल- पेट नही भरता'. इस फ़िल्म में उन्होंने खेल जगत में मिलने वाले मेडल्स के पीछे का सच उजागर करने की कोशिश की थी.
अब गणेश मेहता बतौर निर्माता निर्देशक दो कॉमेडी फिल्मे लेकर आ रहे हैं जिनके नाम हैं "करते रहो जाप अरे बाप रे बाप' और 'बिंदास 4 फंटूश'.
जी के एंटरटनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म "करते रहो जाप अरे बाप रे बाप' की 70 प्रतिशत शूटिंग बिलासपुर में कंप्लीट कर ली गई। फर्स्ट शेड्यूल में इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग 25 दिनों तक बिलासपुर में हुई. इस फिल्म को जून में आल इंडिया रिलीज़ किया जाएगा.
इस फिल्म के लेखक, निर्देशक, गीतकार, संगीतकार और निर्माता गणेश मेहता ने कहा कि 'करते रहो जाप अरे बाप रे बाप' एक सिचुएशनल कॉमेडी है. इस फिल्म में मुजाहिद खान, शक्ति कपूर, शोभित जाजोदिया, राणा प्रताप सिंह, मयंक सलूजा, नीतू श्रीवास्तव, शोना द्विवेदी, श्रुति बघेल, कोपल पाण्डेय, समीर चंद्रा, अंशु सिंह, रवि शुक्ला, गीता शुक्ला, आर्यन तिवारी, अंकित पाण्डेय, दीपिका दत्ता, विनय कश्यप, एस वी राव, इंद्रजीत सिंह (स्टंट्स), गरिमा अग्रवाल, डॉ अजय सहाय, सलीम खान, अजय शर्मा, गणेश मिश्रा और आनंद तांबे  अभिनय करते हुए नज़र आयेंगे. इस कॉमेडी फिल्म में 5 गाने हैं. कमाल की बात यह है कि इस फिल्म के लेखक निर्देशक, निर्माता, गीतकार और संगीतकार होने के साथ साथ गणेश मेहता इसके गायक भी है. इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर रवि शुक्ला, आर्यन तिवारी (रामानंद तिवारी), समीर चन्द्रा, क्रिएटिव डायरेक्टर राजा, स्क्रीनप्ले डायलॉग राइटर गणेश मेहता, धीरज मिश्रा, समीर चन्द्रा, आर्यन तिवारी, गायक गणेश मेहता, सूक्ति विश्वास, शगुन सिन्हा, गौरव सिन्हा, कोरिॉग्राफर व्यास सोनी, शिव चटर्जी, मेकअप मैन मुराद खान, रैपर अंशु सिंह, को प्रोड्यूसर अवध जाजोदिया, जे डिसूजा, शघेश्वर प्रताप सिंह (टीपू सिंह) हैं. जबकि इस फिल्म की साउंड रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग दीप गोस्वामी कर रहे हैं.
गणेश मेहता कहते हैं "फिल्म की कहानी लिखने के साथ ही मैं ने फ़िल्म के गाने भी लिखे है और इसका संगीत निर्देशन भी किया है। इस फिल्म का संगीत बहुत मधुर है. फिल्म में कुल 5 गाने हैं. फ़िल्म में सिचुएशनल सांग्स हैं.
गणेश मेहता ने आगे बताया कि फिल्म के आखरी शेड्यूल की शूटिंग मार्च में लोनावला में की जाएगी.

Post a Comment

 
Top