1
पत्रकार, नेता और अभिनेता हुए सम्मानित

 संवाददाता/मुंबई

  मिशन पत्रकारिता का 5 वां वार्षिकोत्सव समारोह एवं दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन में दिव्यांगजनो ने समाज को आइना दिखानेवाले गीत गा कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जोगेश्वरी पूर्व के श्याम नगर तलाव स्थित इच्छापूर्ति श्री गणेश मंदिर के समीप स्व.दत्ताराम गोविंद वायकर स्मृति हॉल में दिव्यांगों द्वारा पेश किया गया रिदम ज़िन्दगी ऑर्केस्ट्रा बड़े ही आकर्षण का केंद्र रहा । जिसमें मिशन पत्रकारिता के सैकडों कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने उपस्थित रह कर इन गीतों का लुत्फ उठाया।


 यह कार्यक्रम कार्यक्रम खास तौर पर प्रतिभाशाली अंध दिव्यांग युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था।  जहां सभी कलाकार दिव्यांगजनो को मिशन पत्रकारिता की ओर से 10 हजार रुपये की नगद सहायता राशि दी गई। साथ ही मिशन पत्रकारिता बाल विकास समिति के अध्यक्ष विनोद कांकरिया के हाथों उन सभी को उत्तम दर्जे के 40 जूते तथा कुर्ता भेंट स्वरूप दिए गए। वहीं सभा में सम्मानित अतिथियों को दिव्यांगजनो द्वारा उनके हाथों से बनाई गई मोमबत्तियां भी दिपावली के अवसर पर भेंट दी गई। बता दे कि कार्यक्रम में  मिशन पत्रकारिता के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को एक-एक लाख रुपये का जीवन विमा का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।  कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए स्नेहभोजन के तौर पर लोकप्रिय व्यंजन दाल बाटी एवं झुनका भाकर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका सुंदरी ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार व कामगार नेता अभिजीत राणे, अभिनेत्री पारुल चौधरी, कनक यादव, अमरीश सिंह, बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर कु. ज्योति झंगियानी, आर के कॉलेज के ट्रस्टी आर के सर, पूर्व नगरसेवक ज्ञानमूर्ति शर्मा, हारून खान, डायमंड व्यापारी नितिन भाई, लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के चेयरमैन आज़ाद पोपटीया, मोटिवेशनल ट्रेनर अंजलि सरकाले आदि  उपस्थित हुए थे। पोपटीया ने नेत्रदान के बारे में जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला। वहीं संस्था के अध्यक्ष शैलेष जायसवाल को उन्होंने आई डोनेट करनेवालों के लिए साईट एम्बेसडर घोषित किया। 


 कार्यक्रम के आयोजन मिशन पत्रकारिता के अध्यक्ष शैलेष जायसवाल , संस्था की इकाई बाल विकास समिति के अध्यक्ष विनोद कांकरिया, समाज सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाशनाथ पाठक,  संस्था कोषाध्यक्षा विद्या जायसवाल थे। जबकि संयोजक के रूप में बनाजी अंध उद्योग गृह के सुपरवाइजर मयंक शेखर थे ।कार्यक्रम का संचालन संस्था की सीईओ गीता जायसवाल ने बखूबी कर अपने अनोखे शायराना अंदाज में समा को बांधे रखा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से मिशन पत्रकारिता के मुंबई उपनगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पालघर प्रभारी रमेशचंद्र दुबे, पालघर अध्यक्ष संतोष राय, महिला अध्यक्ष प्रतिभा पाध्ये वैति, वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडे, विजय खुशहाल सिंह, नीलेश कोकमकर, दीपक शर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, संध्या विजय सिंह, अनीता इंगले, शिव विजय सिंह, गोपाल रामदास शेटे, भावेश राणे, आकाश मौर्य तथा काशीराम जनु खड़े आदि ने कड़ी मेहनत की।


   इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर के रूप में दो बजे दोपहर , हिन्दुस्तान प्रहरी, मुंबई हलचल, मुंबई मित्र, वृत्त मित्र,  हमारा मेट्रो, सक्षम न्यूज़ इंडिया, आरपी न्यूज़ नेशन, तथा अन्य सहयोगी पार्टनर के रूप में पीवी कांकरिया एंड कंपनी व फ्रीडम फाउंडेशन आदि थे।

Post a Comment

 
Top