परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन के मालिक डॉक्टर खुशी ठक्कर और गुरुभाई ठक्कर ने ब्राईट के योगेश लखानी के साथ मिलकर बांद्रा के सेंट एंड्रू हॉल में ब्राईट परफेक्ट मिसेज़ इंडिया का आयोजन किया जिसमे १८ कंटेस्टेंट ने पुरे भारत से हिस्सा लिया। डॉक्टर ख़ुशी ठक्कर और गुरुभाई ठक्कर ने बताया कि हमने यह मिसेज़ इंडिया इसलिए शुरू किया ताकि शादीशुदा महिलाओं को मौका मिल सके अपना प्रतिभा दिखाने का। मिस टीन और मिस्टर टीन के विजेता भूमिका सिन्हा और आर्यमान मोरे ने आकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। हेतल सागर ने सेकंड रनर अप का खिताब जीता वहीँ उर्वी भाम्बी ने थर्ड रनर अप का। गीता श्रीधर ने स्पेशल अवार्ड जीता। इस पेजेंट में स्वीटी वालिया, चारु , योगेश भोयर और कई मेहमान आये और कंटेस्टेंट को आल द बेस्ट कहा। इस पेजेंट में लैक्मे फैशन ,टेली चस्का ,अश्लेषा ,गोल्ड जिम पार्टनर थे। टीवी के बाल कलाकार आर्यव्रत ने खूब डांस किया और डायलॉग सुनाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment