0
पावरस्‍टार एवं गायिकी के सिरमौर पवन सिंह की मोस्ट वेटेड भोजपुरी फिल्म वांटेड का गाना पलंगिया सोने ना दिया को सिर्फ एक ही दिन में 20 लाख लोगों ने देखा है। संगीतप्रेमियों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि एक अनोखा रिकार्ड बन गया है। यह भोजपुरी सिनेसंगीत जगत में अब तक का नया रिकॉर्ड है। शीघ्र ही रिलीज होने जा रही भोजपुरी फिल्म वांटेड का जहाँ ट्रेलर ने पहले से ही धूम मचाया हुआ है, वहीं फिल्म का गाना भी बहुत पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में जिस तरह पवन सिंह का पावर दिख रहा है, उसी तरह उनकी आवाज़ में गाया हुआ यह गाना भी संगीत प्रेमियों को खूब भा रहा है। फिल्म का ट्रेलर व गाने वेव म्यूजिक कम्पनी ने अपने ऑफिसियल चैनल पर अपलोड किया गया है। यंग्री यंगमैन पवन सिंह के साथ फिल्म निर्माता जसवंत कुमार और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की यह पेशकश एक नया धमाल मचा रही है। इस गाने को स्वर दिया है पवन सिंह के साथ इन्दू सोनाली ने। गीत लिखा है सुमित चन्द्रवंशी ने, जिसे संगीतकार छोटे बाबा ने संगीत से सजाया है। गाने की कोरियोग्राफी राम देवन ने किया है। इस नये कीर्तिमान पर पवन सिंह कहते हैं कि दर्शक और श्रोता ही मेरे भगवान हैं। आज उनके प्यार, दुलार, आशीर्वाद से ही मुझे दिन-व-दिन नई कामयाबी मिलती रहती है। पलंगिया सोने ना दिया गाने को एक ही दिन में 20 लाख से ज्यादा बार देखने के लिए सभी चाहने वालों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। आप सब ऐसे ही प्यार, आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखिये।
गौरतलब है कि  मोस्ट वेटेड पावरस्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘वांटेड’ का निर्माण बड़े कैनवास पर किया गया है। नायक, निर्माता व निर्देशक की शानदार तिकड़ी देशभक्ति पूर्ण भोजपुरी फिल्‍म ‘वांटेड’ शीघ्र रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत व पर्यटक स्थलों पर की गई है। पवन सिंह के साथ बतौर नायिका मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य हैं। फिल्म के रिलीज की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस फिल्म में एंग्री यंगमैन पवन सिंह एक अलग अंदाज में एक बार फिर से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
 उल्लेखनीय है कि फिल्‍म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह व हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं, जिन्होंने चुटीले और रोमांचक संवाद लिखे हैं। संगीतकार छोटे बाबा तथा गीतकार मनोज मतलबी, विनय निर्मल, अरविन्द तिवारी व सुमित चन्द्रवंशी हैं। कार्यकारी निर्माता नन्दलाल यादव, निर्माण नियंत्रक अरशद शेख पप्पू हैं। संकलन दीपक जौल, छायांकन वेंकट महेश, नृत्य राम देवन तथा एक्‍शन बाजी राव का है। इस फिल्‍म में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य, अमृता अचार्या, वैष्णवी गुप्ता, उपेन्द्र यादव, विपिन सिंह, अयाज खान, दीपक सिन्हा, जेपी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बबिता सिंह, जय प्रकाश सिंह, मधु सिंह राजपूत, जस्‍सी सिंह, प्रेम दूबे, अनूप लोटा, स्वीटी सिंह, धामा वर्मा, प्रकाश वर्मा, उजैर खान तथा जसवंत कुमार हैं। 

Post a Comment

 
Top