जब हॉरर फिल्मों का जिक्र होता है तब हमारे दृष्टिपटल पर एक खौफनाक चेहरा उभरकर सामने आ जाता है और शरीर भय से कांपने लगता है । फ़िल्मकार भी तरह तरह के फंडे अपनाकर दर्शकों को रिझाने की कोशिश करते हैं । एक ज़माने में रामसे बंधू की फिल्में बड़ी डरावनी होती थी लेकिन अब के बच्चे उस मेकअप वाली भूत को देखें तो हंस पड़ेंगे ।
राजकुमार कोहली की मल्टी स्टारर फिल्म जानी दुश्मन बेहतरीन गीत संगीत से सजी सबसे हिट हॉरर फिल्म बनी थी । बाद में विक्रम भट्ट की बिपाशा बसु अभिनीत राज़ भी जबरदस्त हिट हुई ।
वैसे तो हर हॉरर फिल्मो में एक प्रेम कहानी होती है । लेकिन आने वाली फिल्म ' भूतवाली लव स्टोरी ' में डर से ज्यादा रोमांस होगी ऐसा कहना है इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक का ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भूतनाथ बने अमिताभ बच्चन को देखकर बच्चों से लेकर बूढ़े एन्जॉय किये थे वैसा ही मज़ा इस फिल्म में है । एक लड़की एक लड़के से बेइंतहा प्रेम करती है लेकिन उसकी मौत हो जाती है बाद में उसकी आत्मा किस प्रकार प्रेम का इज़हार करती है यही घटनाक्रम फिल्म को मज़ेदार बनाता है ।
फिल्म के निर्माता सारिका विनोद तांबे , गजेंद्र श्रीवास्तव , सह निर्माता सतीश पुजारी और निर्देशक शांतनु अनंत तांबे हैं ।
मुख्य भूमिका में सुहास रूके और कंचन अवस्थी नज़र आएंगे ।
फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में पूर्ण हुआ है और ऑडियो भी रिलीज इसी कंपनी द्वारा किया गया है ।
- संतोष साहू
राजकुमार कोहली की मल्टी स्टारर फिल्म जानी दुश्मन बेहतरीन गीत संगीत से सजी सबसे हिट हॉरर फिल्म बनी थी । बाद में विक्रम भट्ट की बिपाशा बसु अभिनीत राज़ भी जबरदस्त हिट हुई ।
वैसे तो हर हॉरर फिल्मो में एक प्रेम कहानी होती है । लेकिन आने वाली फिल्म ' भूतवाली लव स्टोरी ' में डर से ज्यादा रोमांस होगी ऐसा कहना है इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक का ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भूतनाथ बने अमिताभ बच्चन को देखकर बच्चों से लेकर बूढ़े एन्जॉय किये थे वैसा ही मज़ा इस फिल्म में है । एक लड़की एक लड़के से बेइंतहा प्रेम करती है लेकिन उसकी मौत हो जाती है बाद में उसकी आत्मा किस प्रकार प्रेम का इज़हार करती है यही घटनाक्रम फिल्म को मज़ेदार बनाता है ।
फिल्म के निर्माता सारिका विनोद तांबे , गजेंद्र श्रीवास्तव , सह निर्माता सतीश पुजारी और निर्देशक शांतनु अनंत तांबे हैं ।
मुख्य भूमिका में सुहास रूके और कंचन अवस्थी नज़र आएंगे ।
फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में पूर्ण हुआ है और ऑडियो भी रिलीज इसी कंपनी द्वारा किया गया है ।
- संतोष साहू
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.