0
सुंदरी ठाकुर के इस अभियान की देश भर में छाप

मि.प. संवाददाता / मुंबई
     हमारे देश में उन काफी महिलाओं को वो सम्मान नहीं मिला जिनकी वो हकदार है। आज भी बहुत सारी स्त्रीयां ऐसी है, जिनकी मर्जी न होते हुए भी उन्हें दूसरों के हिसाब से काम करना पड़ता है। और इसे नाम दिया जाता है भारतीय संस्कृती का। समाज की कुछ ऐसी ही महिलाओं को सम्मान देकर प्रेरित करने के लिएं आगे आई है वूमन रिस्पेक्ट फाऊंडेशन। जो हर तबके की उन महिलाओं को सम्मानित करती है जो समाज में कुछ अलग कार्य कर मिसाल बन रही है। समाजसेविका सुंदरी ठाकुर की इस संस्था ने हालहीं में देशभर की प्रतिभावान महिलाओं को अवार्ड से सम्मानित कर देश को नारी शक्ति से परिचय कराया। 
     अंधेरी पश्चिम के भवन्स कॉलेज के समीप स्थित इस नारी शक्ति सम्मान समारोह में रिक्शा चालक से लेकर हवाई जहाज चलानेवाली पायलट महिलाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। खासतौर पर उज्जैन से आई दिव्यांग गायिका कु. गर्विता जैन ने एवं संगितकार दिलिप सेन ने अपने नगमें सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि किन्नर के रूप में समाजसेवा करनेवाली प्रिया पाटील को भी यहां सम्मान दिया गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनायकराव मेटे तथा विधायिका ड़ॉ भारती लव्हेकर द्वारा समाज में अहम किरदार निभानेवाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानिक की गई महिलाओं में समाजसेविका श्रीमती मंगलाशंकर बिराजदार, श्रीमती कांचन तोडी, श्रीमती प्रिमला हिंगोरानी, श्रीमती मंगलाताई सुखदेव बारी, कवयित्री श्रीमती माया गोविंद, श्रीमती बबीता वर्मा, श्रीमती अमृता दलवी, श्रीमती ललीता भोसले, प्रोपेâसर प्रणिती उपेंद्र सावंत,  छाया जाधव, एयरपोर्ट की असिस्टंट कमांडर कु. रागिनी सिंग, रिक्शाचालक कुसूम किशोर जाधव, शाहिस्ता मुंशी, रेल्वे टीसी निरू वाधवा, वैâप्टन मुंझाह बेग, रेडियो जॉकी अर्चना शर्मा एवं मिशन पत्रकारिता की सीईओ गीता शैलेष जायसवाल, अभिनेत्री रोमा अरोरा आदि का समावेश रहा। 
      जबकि अतिथी के रूप में हाजीअली एवं माहिम दर्गाह के चेयरमैन सोहैल खंडवानी, अजमेर शरीफ के कमेटी मेंबर जावेद पारीख, रिक्रीयेशन क्लब के अध्यक्ष विनोद मेहता, अभिनेता सलमान शेख, कामगार नेता अभिजीत राणे, दैनिक मुंबई हलचल के संपादक एवं मिशन पत्रकारिता के महाराष्ट प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद खान, रजनीताई पाटील, राजेश कोठारी, श्रीमति जोत्सना दिघे, खालिद बाबू कुरैशी, बेटी बचाओ आंदोलन के अजय दुबे, श्रीमती तृप्ती सोनी, संगीतकार दिलीप सेन, श्रीमती प्रतिमा, लीला ठावूâर आदी ने शिरकत की थी। जबकि मंच का सूत्र संचालन मिशन पत्रकारिता के अध्यक्ष शैलेष जायसवाल ने किया। 
--------

Post a Comment

 
Top