हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर हाल ही में एक मराठी फिल्म ' येताय ना लग्नाला ' की शूटिंग में बाबा के गेटअप में नज़र आये । स्टेल्लारिया स्टुडिओज़ द्वारा निर्माण की जा रही इस फिल्म के निर्माता अमोल उतेकर और निर्देशक प्रदीप मैस्त्री हैं । फ़िल्म येताय ना लगनाला की शूटिंग फ़िल्मसिटी के मंदिर में संपन्न हुई जहाँ फिल्म के सभी मुख्य कलाकार - महेश मांजरेकर , सिद्धार्थ जाधव , सौरभ गोखले , नीता शेट्टी , रानी अग्रवाल ने हिस्सा लिया । फ़िल्म की पूरी शूटिंग अगले महीने फरवरी तक पूरी हो जाएगी। इस फिल्म के कैमरामैन समीर अथालये और सह निर्माता नरेश चौधरी हैं।
बता दें कि महेश मांजरेकर ने संजय दत्त को लेकर सुपरहिट फिल्म बनायी है इसके अलावा उन्होंने जिस देश में गंगा रहता है , पिता , अस्तित्व , विरुद्ध , कुरुक्षेत्र , अहसास , तेरा मेरा साथ रहे , वाह लाइफ हो तो ऐसी , हथियार , रक्त जैसी कई विचारोतेजक फिल्में बनाये हैं ।
महेश ने कई बड़े बजट की हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिका भी निभाए हैं ।
मराठी में उन्होंने नटसम्राट , शिक्षानंयाचा आईचा घो , ककस्पर्श , फ़क्त लाढ म्हणा , सिटी ऑफ़ गोल्ड , FU फ्रेंडशिप अनलिमिटेड सहित कई फिल्म का निर्देशन भी किया है ।
- संतोष साहू
Post a Comment