सलमान खान के साथ फिल्म वीर में सुरीली अँखियों वाली अभिनेत्री ज़रीन खान की ख़ूबसूरती को दर्शक आज भी नहीं भूलें हैं ।
बाद में ज़रीन हेट स्टोरी 3 में बेहद बोल्ड हो गयी थी और पिछली फिल्म अक्सर 2 में भी वह हॉट नज़र आयी लेकिन फिल्म हिट नहीं हुई । अब वह हॉरर थ्रिलर फिल्मों के महारथी निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म 1921 में एंग्लो इन्डियन लड़की का रोल निभा रही है जिसे अद्भुत शक्ति प्राप्त है और वह भूत प्रेतों से प्रत्यक्ष रूप से बातें करती है ।
वैसे तो ज़रीन को भूतों से बहुत डर लगता है और जब डर से सामना होता है तो वह अपने मुस्लिम धर्म के मंत्रों का जाप करती है । निर्देशक विक्रम भट्ट की ज़रीन बड़ी फैन है उनकी राज़ फिल्म को वह अपनी पसंदीदा हॉरर फिल्मों में से एक मानती हैं ।
ज़रीन खान को फिर से सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने का
इन्तज़ार है और इम्तियाज़ अली के निर्देशन में भी काम करने की चाहत है । आज के दौर की अभिनेत्रियों में वह प्रियंका चोपड़ा की जबरदस्त फैन है लेकिन पूजा भट्ट की बायोपिक में पूजा बनना चाहती है ज़रीन ।
- संतोष साहू
Post a Comment