मुंबई/ साहित्यिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ब्राह्मण एकता मंच की तरफ से दिया जाने वाला प्रतिष्ठित 'द्रोणाचार्य' पुरस्कार हास्यकवि सुरेश मिश्र को प्रदान किया गया ।श्री राम मंदिर ट्रस्ट, सभागार, जोगेश्वरी (पूर्व) मुंबई में मंच के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में उत्पाद शुल्क आयुक्त के. एस. मिश्र, आदर्श रामलीला समिति(कॉटन ग्रीन)के अध्यक्ष दयाशंकर त्रिपाठी, समाजसेवी चंद्रशेखर शुक्ल,नवभारत मुंबई के संपादक ब्रज मोहन पांडेय, एड्. विनोद पाठक,ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष एस.एन. मिश्र एवं समाजसेवी अमरनाथ तिवारी ने यह पुरस्कार प्रदान किया ।इस अवसर पर पं. किरण मिश्र को महाकवि तुलसीदास सम्मान, हृदयेश मयंक को आचार्य रामचंद्र शुक्ल सम्मान से नवाजा गया ।इस अवसर पर एक भव्य कविसम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमे सुरेश मिश्र के संचालन में कई प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया ।इस वर्ष का ब्राह्मण भूषण पुरस्कार सब टीवी के गौतम अधिकारी, अमरनाथ मिश्र, नरेश तिवारी, दीपेंद्र कुमार पाठक,तथा राधेश्याम द्विवेदी को दिया गया ।इसी कार्यक्रम में डाक्टर कृपा शंकर मिश्र की किताब ''पखेरू' का विमोचन भी किया गया ।इस अवसर पर मिथिलेश मिश्र, प्रमोद उपाध्याय, रामललित मिश्र, संतोष तिवारी, धनंजय मिश्र, आदित्य गोस्वामी, डाक्टर राहुल मिश्र, इंद्रपाल चतुर्वेदी, नगरसेवक विनोद मिश्र सहित हजारों लोग उपस्थित थे ।महंत श्रीरामकृष्णाचार्य महाराज जी ने अपने आशीर्वचन से कार्यक्रम की शुरुआत की ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment