मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत की हिंदी फिल्म 'द ग्रेट लीडर' में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन एक्टिंग करते हुए नजर आयेंगी। इन दोनों की मुख्य भूमिका के साथ ही गुलशन ग्रोवर भी एक बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। ये एक फैमिली ड्रामा है, जिसे अभिषेक चड्डा ने डायरेक्ट किया है। अमिताभ बच्चन को काफी लम्बे समय से उनके पर्सनल मेकअप मैन के रूप में सर्विस देते आ रहे दीपक सांवत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फ़िल्म बहुत जल्द ही सिने दर्शकों तक पहुँचने वाली है।अमिताभ बच्चन एक साल बाद अपनी वाइफ जया के साथ एक्टिंग करते हुए इसमें दिखेंगे। इसके पहले बिग बी अमिताभ बच्चन 2016 आई फिल्म आर बल्कि ' की एंड का ' में नज़र आये थे।
दीपक सावंत और अमिताभ बच्चन के बीच इतने गहरे व पुराने संबंध हैं कि महानायक ने दीपक सावंत के कमर्शियल लाभ के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते आए हैं। फिल्म भी उसी का हिस्सा है।
- संतोष साहू
Post a Comment