मि.प. संवाददाता / मुंबई
अखिल मुंबई जायसवाल युवा मंच की ओर चतुर्थ सामूहिक विवाह कार्यक्रम धूमधाम से रविवार १० दिसंबर को संपन्न हुआ। जिसमें ३ स्वजातीय जोड़े परिणय सूत्र में बांधें गए। कार्यक्रम अंधेरी के गुरुनानक मिशन स्कूल में आयोजित किया गया था। पारम्परिक रीती-रिवाजों से वैवाहिक अनुष्ठान पूर्ण किया गया।
आयोजन समिति के द्वारा वैवाहिक जोड़ों के गृहस्थ जीवन में उपयोग में आनेवाले कई प्रकार के सामान उपहार स्वरूप में दिए गए। इस समूह लग्न में हजारों की संख्या में स्वजातीय परिवारों ने एक साथ भोज किया। नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देने युवा मंच के प्रधान संरक्षक श्री हीरालाल गुप्ता भी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रिय अध्यक्ष लालचंद गुप्ता जी का भी ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के संरक्षकगण, युवा कार्यकारिणी के साथ-साथ महिला समिति का भी विशेष योगदान था।
Post a Comment