0

शेफ के सुस्त प्रदर्शन के बाद सैफअली खान एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने दर्शकों के सामने कालाकांडी नाम की फिल्म में दिखेंगे, जिसका पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है । फिल्म कालाकांडी अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी । ट्रेलर में दिखाया गया है कि सैफ को कैंसर हैं और अजीब अंदाज़ में नजर आते हैं । यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है , जिसमें सेंसर बोर्ड ने 73 कट्स लगाने के आदेश दिए थे । पोस्टर में सैफ पीले कलर का फर वाला कोट पहने हुए नजर आ रहे हैं । इसके साथ ही उन्होंने कई सारी छोटी-छोटी चोटियां बनाई हुई हैं और उनके एक हाथ में पिस्तौल नजर आ रही है । पोस्टर में मुबंई का बैकग्राउंड नजर रहा है और सामने फिल्म के दूसरे कलाकार दिख रहे हैं ।
-संतोष साहू

Post a Comment

 
Top