कांदिवली में ध्यान योग शिविरसंपन्न
रिपोर्ट: श्यामसुंदर शर्मा
मुम्बई ,संकल्प मन से करो सिद्ध हो जायेगा। इस आशय का उदगार राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी शिवानी बहन ने कांदिवली में रविवार को आयोजित ध्यान योग शिविर में व्यक्त किया। प्रजपिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से रविवार को कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज स्थित ठाकुर श्याम नारायण हाई स्कूल में किया गया। इस दौरान बहन शिवानी ने बताया कि मन्त्र का जाप मुख से नहीं,बल्कि मन से किया जाना चाहिए। उन्होंने संकल्प के महत्ता को प्रतिपादित करते हुए बताया कि संकल्प से ही सृष्टि बनती है। आप संकल्प करें कि हमारा हर सोच,व्यवहार प्यार और सम्मान से भरा हुआ है। आपने आपको ऊर्जावान बनाने के लिए संकल्प करें कि आपका शरीर हेल्दी है। उन्होंने कहा कि स्वंय को अच्छा लगने वाला कार्य आवश्यक नहीं कि वह अन्य को भी अच्छा लगे। सेवा धन, अन्न एवं वस्त्र से भी होती है लेकिन सही अर्थों में सेवा वही है जिसमें सेवा देने वालों से लेने वालों को संख्या, शान्ति व प्यार मिले। सेवा करते समय जीवन में सिर्फ देने का लक्ष्य रखें। सेवा के बदले प्रतिफल में कुछ लेने की नहीं। सेंवा करते समय यदि लेने की भावना मन में रहेगी तो वह सेवा नहीं व्यापार होगा।कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थित रहकर ध्यान योग शिविर का लाभ लिया।
Post a Comment