0
मॉडल और अभिनेत्री सिद्दिकी संबूल फ़ैज़ानी बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। वह हिंदी फ़िल्मों में बतौर अभिनेत्री अभिनय करने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। अपने आत्मविश्वास, ग्लैमर और सकारात्मक सोच के साथ वह इंडस्ट्री में एक मज़बूत पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
इससे पहले संबूल फ़ैज़ानी टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’, ‘तेनालीराम’, दंगल टीवी पर प्रसारित ‘क्राइम अलर्ट’ और वेब सीरीज़ ‘सेकंड लाइफ़’ में कैमियो रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने हिंदी म्यूज़िक वीडियो सॉन्ग ‘पास आने दे’, ‘ज़रा देख आओ जी’, ‘खूबसूरत हूँ’ तथा पंजाबी म्यूज़िक वीडियो सॉन्ग ‘सरदार’ और ‘बारिश की बूंदों’ में अपने अभिनय की झलक दिखाई है।
उनकी एल्बम ‘बारिश की बूंदों’ टीवी पर सबसे ज़्यादा दिखाई जाने वाली एल्बम्स में शामिल रही, जिससे उन्हें ख़ासी पहचान मिली। इसके साथ ही वह गुजराती म्यूज़िक वीडियो रैप सॉन्ग ‘दिल मा काई काई थाए छे’ में भी नज़र आ चुकी हैं।
संबूल ने टीवी विज्ञापन फ़िल्म ‘जीत पे अपना हक़’ में भी काम किया, जो एक आईपीएल टीम के लिए बनाई गई थी। इसके अलावा वह कई फ़ैशन शो, रैम्प शो, मैगज़ीन शूट और इवेंट शो में बतौर मॉडल अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। अपनी अभिनय कला को और मज़बूत बनाने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल अभिनय क्लासेस भी की हैं।
ख़ास बात यह है कि सिद्दिकी संबूल फ़ैज़ानी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है, लेकिन अभिनय के प्रति उनका लगाव और जुनून उन्हें इस क्षेत्र तक खींच लाया। इसी जुनून के चलते उन्होंने अभिनय को अपना करियर चुना।
संबूल मशहूर फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों से बेहद प्रभावित हैं और भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा रखती हैं। वह अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानती हैं और ट्रैवलिंग करना उन्हें बेहद पसंद है।
संबूल फ़ैज़ानी का मानना है कि ज़िंदगी में अपने काम के प्रति ईमानदार रहना बहुत ज़रूरी है। धैर्य और लगन के साथ आगे बढ़ें, हमेशा खुश और एनर्जेटिक रहें — यही सफलता की असली कुंजी है।”
फ़िलहाल उनका पूरा फ़ोकस अभिनय पर है और वह पूरी मेहनत व सकारात्मक सोच के साथ अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post a Comment

 
Top