गणतंत्र दिवस के मौके पर यूई लाइफसाइंसेज की पहल
मुंबई। गणतंत्र दिवस के मौके पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य देश की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और भलाई को बढ़ावा देना था। यह पहल महाराष्ट्र पुलिस बॉयज़ एसोसिएशन और यूई लाइफसाइंसेज के सहयोग से आयोजित की गई।
इस शिविर में लगभग 100 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया और उन्होंने ब्रेस्ट एवं ओरल कैंसर की जांच कराई। इसका मकसद सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के बीच शीघ्र पहचान और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना था।
यह स्क्रीनिंग ब्रेस्ट कैंसर के लिए iBreastExam (iBE) और ओरल कैंसर के लिए ओरल कैंसर असेसमेंट (OrCa) जैसी उन्नत, बिना चीरफाड़ वाली तकनीकों का उपयोग करके की गई, इससे फौरन और विश्वसनीय मूल्यांकन संभव हुआ।
इस अवसर पर डी. एन. नगर की असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, कल्पना यशवंत गाडेकर ने कहा, “आज वर्सोवा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र पुलिस बॉयज़ एसोसिएशन और यूई लाइफसाइंसेज के सहयोग से महिलाओं और पुरुषों के लिए ब्रेस्ट और ओरल कैंसर की जांच आयोजित की गई। यह एक बेहद सराहनीय और उपयोगी पहल है। विशेष रूप से 35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए नियमित जांच बेहद जरूरी है। कैंसर का समय पर पता चलने से शुरुआती चरण में ही इलाज संभव हो पाता है, जिससे मरीजों को बड़ा लाभ मिलता है।”
इस पहल का नेतृत्व फाउंडर राहुल भैया दुबाले ने किया, जिसमें मुंबई प्रेसिडेंट रितेश गोसावी, विले पार्ले तालुका प्रेसिडेंट वैभव शिंदे तथा शिविर में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीप्तिशिखा वेयर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उनके ये प्रयास राष्ट्र की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को सबसे अधिक महत्व देने के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह स्वास्थ्य जांच शिविर यह संदेश देता है कि जो लोग देश और संविधान की रक्षा करते हैं, उनकी सेहत का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। साथ ही यह पहल समझाती है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का समय पर पता लगने पर सही इलाज से जीवन बचाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment