0
मुंबई। फिल्मोनिया प्रोडक्शन और वागीश सारस्वत फिल्म प्रोडक्शन के संयुक्त बैनर तले बनने जा रही सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कलिंका’ (Kalinka) इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। उत्तराखंड के खूबसूरत शहर हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून इस फिल्म की भव्य शूटिंग के साक्षी बनने वाले हैं।

फिल्म की दमदार कहानी लिखी है लेखक धीरज कुमार मिश्रा ने, जो रहस्य और सनातनी युग की अनकही दुनिया को एक नया और रोमांचक रंग देने वाले हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं मशहूर कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी सिंह, जो कथक गुरु बिरजू महाराज और उनकी सुपुत्री ममता महाराज की शिष्या हैं। उनकी मौजूदगी खुद में इस प्रोजेक्ट की गुणवत्ता की गारंटी है।

इस पूरी फिल्म की सबसे चमकदार और प्रभावशाली हाइलाइट हैं — पूनम।
पूनम ‘कलिंका’ में एक बेहद शक्तिशाली, रहस्यमयी और ग्लैमरस महिला तांत्रिक की भूमिका निभा रही हैं। तांत्रिकों के मेले की सनातनी पृष्ठभूमि में पूनम का दमदार व्यक्तित्व, उनकी तीव्र अभिव्यक्तियाँ और स्क्रीन पर उनकी पकड़ इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी बनने वाली है।

उनका किरदार केवल एक तांत्रिक नहीं, बल्कि एक ऐसी दिव्य शक्ति का स्वरूप है, जिसमें खूबसूरती, तेज़, रहस्य और शक्ति—चारों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
पूनम की स्टाइल, उनकी इंटेंसिटी और उनका ग्लैमरस प्रेज़ेंस ‘कलिंका’ को एक नए और ऊँचे स्तर पर ले जाने वाला है।
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post a Comment

 
Top