मुंबई। भारत के सबसे बड़े 4-व्हीलर ईवी निर्माता और देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति के अग्रदूत TATA.ev ने घोषणा की है कि Nexon.ev 45 में अब एडवांस एडीएएस सुरक्षा तकनीक जोड़ी गई है। प्रीमियम आकर्षण को और बढ़ाते हुए कंपनी ने इसमें रियर विंडो सनशेड और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी शामिल किए हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर वैल्यू मिलेगी। इसके साथ ही, TATA.ev ने Nexon.ev DARK एडिशन भी लॉन्च किया है, जो पोर्टफोलियो में स्टाइल और एक्सक्लूसिविटी को और ऊंचाई पर ले जाता है।
नए जोड़े गए फीचर्स एम्पॉवर्ड +A 45, एम्पॉवर्ड +A 45 DARK एवं एम्पॉवर्ड +A 45 Red DARK पर्सोना में उपलब्ध होंगे और इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः17.29 लाख रुपये, 17.49 लाख रुपये एवं 17.49 लाख रुपये होगी।
ये सभी नए मॉडल्स 5-स्टार भारत-NCAP रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे पूरा Nexon.ev लाइन-अप 5-स्टार सेफ्टी सर्टिफाइड हो गया है। साथ ही, Nexon.ev पहले 45 मालिक के लिए लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी के साथ उपलब्ध है, जो ग्राहकों को असीम शांति और भरोसा प्रदान करती है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “TATA.ev में हम लगातार अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि ग्राहकों के लिए उनका अनुभव और भी सार्थक हो। Nexon.ev इस बात का सटीक उदाहरण है कि हम कैसे इसके आकर्षण और वैल्यू को लगातार बढ़ाते रहे हैं। अब एडीएएस सुरक्षा तकनीक और DARK एडिशन की शुरुआत के साथ, हम Nexon.ev में एक अलग और सॉफिस्टिकेटेड ब्यूटी लेकर आए हैं। साथ ही, इसकी सुरक्षा और प्रीमियम पहचान को और मजबूत किया है। Nexon.ev हमारे बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और यह हमारे इनोवेशन के माध्यम से मोबिलिटी इंडस्ट्री को लीड करने के मिशन को गति देता है।”
Nexon.ev DARK के फीचर्स:
Nexon.ev 45 लाइन-अप में नया जोड़ा गया DARK एडिशन पूरी तरह से ब्लैक थीम के साथ आता है। इसमें एक्सटीरियर पर डार्क फिनिश और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक लेदर सीट्स दिए गए हैं। यह मॉडल C75 रियल-वर्ल्ड रेंज 350–370 किमी और फास्ट चार्जिंग (20%–80% केवल 40 मिनट में, 15 मिनट में 150 किमी की रेंज) के साथ उपलब्ध है। इसमें बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग, व्हीकल-टू-लोड टेक्नोलॉजी, 31.24 सेमी Harman™ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 26.03 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक्सक्लूसिव UI/UX, रियर विंडो सनशेड और एम्बिएंट लाइटिंग भी शामिल हैं।
इसके अलावा, एडीएएस फीचर में शामिल हैं - ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन सेंटरिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (पैदल यात्री/साइकिल चालक/कार), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (पैदल यात्री/साइकिल चालक/कार), हाई बीम असिस्ट।
2020 में लॉन्च हुई Nexon.ev एक सच्ची गेम-चेंजर है जिसने भारत में इवी क्रांति की शुरुआत की। तकनीक, प्रदर्शन और फीचर्स के अपने आकर्षक संयोजन की बदौलत यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इवी है। सुरक्षा में अग्रणी, Nexon.ev को भारत-एनसीएपी प्रोटोकॉल के तहत पूर्ण 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है, जो भारतीय परिवारों में भरोसेमंद व्हीकल के तौर पर उसकी स्थिति को मजबूती देती है।
Post a Comment