मुंबई। फ़ोनपे ने अपना ‘म्यूचुअल फ़ंड्स के बदले लोन’ प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक पूरी तरह डिजिटल और आसान तरीका है, जिसके ज़रिए यूज़र्स सीधे फ़ोनपे ऐप पर अपने म्यूचुअल फ़ंड पोर्टफ़ोलियो के आधार पर इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा डीएसपी फ़ाइनेंस के साथ रणनीतिक साझेदारी में शुरू की गई है। डीएसपी फ़ाइनेंस, डीएसपी ग्रुप द्वारा समर्थित एक टेक-फ़ोकस्ड एनबीएफसी है, जो वर्षों की पूँजी बाज़ार विशेषज्ञता को आधुनिक इनोवेशन के साथ जोड़ता है। इस ऑफ़र के तहत, कस्टमर्स को 10 मिनट से भी कम समय में 2 करोड़ रुपये तक की सुरक्षित क्रेडिट लिमिट आकर्षक ब्याज दर पर मिल सकती है।
इस प्रोडक्ट ने म्यूचुअल फ़ंड निवेशकों के लिए लिक्विडिटी को एक्सेस करने का तरीका ही बदल दिया है, क्योंकि इसमें वे बिना अपना पोर्टफ़ोलियो बेचे लोन ले सकते हैं। इससे यूज़र्स अपने फंड्स को कोलेटरल रखकर तुरंत फंड्स ले सकते हैं, वह भी बिना SIP रोके या पोर्टफ़ोलियो बेचे। पारंपरिक लोन से अलग, इसमें न तो मंथली प्रिंसिपल रीपेमेंट है और न ही किसी ईएमआई का बोझ है। इसमें कस्टमर्स को केवल उतनी राशि पर ब्याज चुकाना होगा, जितना वे निकालते हैं। इसे एक क्रेडिट लाइन की तरह उपयोग किया जा सकता है- जहाँ आप मूलधन अपनी सुविधा से चुका सकते हैं और ज़रूरत पड़ते ही तुरंत दोबारा फंड्स निकाल सकते हैं।
अब आप अपने फ़ोनपे ऐप में ही इस लोन का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं- ऑनबोर्डिंग, डिस्बर्समेंट, रीपेमेंट और फ़ोरक्लोज़र सब कुछ, वो भी बिना किसी झंझट के। यह सुविधा आपको अपने लोन पर पूरा कंट्रोल देती है, जबकि आपका म्यूचुअल फ़ंड निवेश, लगातार मार्केट रिटर्न कमाता रहता है और ज़रूरत पड़ने पर आप तुरंत लिक्विडिटी भी पा सकते हैं।
फ़ोनपे लेंडिंग के सीईओ, हेमंत गाला ने कहा, “फ़ोनपे में हमारा विज़न हर भारतीय को सशक्त बनाना है ताकि वित्तीय उत्पादों तक उनकी पहुँच आसान हो और वे अपनी प्रगति को तेज़ कर सकें। डीएसपी फ़ाइनेंस के साथ साझेदारी में ‘म्यूचुअल फ़ंड्स के बदले लोन’ का लॉन्च इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सिक्योर्ड लेंडिंग को नया रूप दे रहे हैं, जहाँ यूज़र्स अपने निवेश के छिपे मूल्य को अनलॉक कर सकते हैं। म्यूचुअल फ़ंड्स को लिक्विडिटी के स्रोत में बदलकर हम एक और अधिक समावेशी वित्तीय इकोसिस्टम बना रहे हैं, जिसमें यूज़र्स अपनी लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन जर्नी से समझौता किए बिना अपने सपने पूरे कर सकते हैं।”
डीएसपी फ़ाइनेंस के सीईओ, जयेश मेहता ने कहा, “फ़ोनपे के साथ हमारी साझेदारी, सिक्योर्ड लेंडिंग में डीएसपी फ़ाइनेंस की विशेषज्ञता और फ़ोनपे की बेजोड़ डिजिटल पहुँच को एक साथ लाकर भारतीय निवेशकों के लिए एक मज़बूत समाधान पेश करती है। ‘म्यूचुअल फ़ंड्स के बदले लोन’ के ज़रिए कस्टमर अब तुरंत लिक्विडिटी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपने पोर्टफ़ोलियो की ग्रोथ से भी लाभ उठाते रहेंगे। यह प्रोडक्ट उन्हें नियंत्रण, सुविधा और आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे अपनी शॉर्ट-टर्म ज़रूरतों और लॉन्ग-टर्म सपनों को संतुलित ढंग से पूरा कर सकें।”
Post a Comment