0

 – जोगेश्वरी में चला विशेष जानकारी अभियान

मुंबई : शिवसेना व्यापार विभाग (जोगेश्वरी विधानसभा) की ओर से आज व्यापारियों की जनजागृति के लिए एक विशेष जानकारी अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शिवसेना और महायुती सरकार के सांसद श्री रविंद्र वायकर ने स्वयं दुकानदारों के बीच जाकर उनसे संवाद साधा और हाल ही में किए गए जीएसटी दरों में कटौती के निर्णय की विस्तृत जानकारी दी।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जीएसटी के दरों में बड़ी कमी करने और स्तर भी घटाने का ऐतिहासिक निर्णय घोषित किया है। इस निर्णय से केवल व्यापारी वर्ग ही नहीं बल्कि ग्राहकों को भी बड़ी राहत मिलेगी। यह वास्तव में एक “बचतोत्सव” है और स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करने की नीति का हिस्सा है, जिससे आम नागरिकों को भी सीधा लाभ होगा।

मंगलवार, दिनांक 23 सितम्बर 2025 को सांसद श्री वायकर ने जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन के पास स्थित नवलकर मार्केट तथा गुंफा रोड पर कई दुकानदारों से भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी दरों में कमी की जानकारी उन्हें दी और साथ ही उनकी समस्याएं, सुझाव और कठिनाइयां भी ध्यान से सुनीं। श्री वायकर ने इस मौके पर विश्वास व्यक्त किया कि, “व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। महायुती सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। व्यापारियों का मिला समर्थन हमारे लिए प्रेरणा है और आगे भी ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा।” 


व्यापारियों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए केंद्र की आघाड़ी सरकार, महाराष्ट्र की महायुती सरकार और सांसद श्री रविंद्र वायकर का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख श्री ज्ञानेश्वर सावंत, मनोज सातारकर, शिवसेना उद्योग एवं रोजगार विकास मंच व व्यापार विभाग के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, जोगेश्वरी व्यापार विभाग अध्यक्ष सुभाष सूर्यवंशी, सुभाष सालवी, उमेश कदम, भाई मिर्लेकर, कृष्णा टोणपे, अंबाजी ज्वेलर्स के हेमंत जैन सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस जानकारी अभियान से जोगेश्वरी के व्यापारियों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया और केंद्र सरकार के निर्णय को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई।



Post a Comment

 
Top