संगीतकार डब्बू मलिक, गायक राजा हसन, पंछी जालौनवी, एक्टर अतहर हबीब सहित कई सिलेब्रिटीज रहे उपस्थित
मुम्बई। पाकिस्तान के जरिए प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारतीय फौजियों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को ध्यान में रखकर निर्माता निर्देशक मुश्ताक पाशा ने एक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हिन्दी फिल्म “ये है मेरा वतन” बनाई है, जो जल्द सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऐतिहासिक क़दमों से प्रेरित यह फिल्म तब चर्चा में आई जब राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह इसकी विशेष स्क्रीनिंग हुई जहां भाजपा के कई सीनियर नेताओं की उपस्थिति में लोगों ने खड़े होकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और फिल्म की प्रशंसा तालियों के साथ की. यह पिक्चर दरअसल भारत के आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऐतिहासिक फैसलों पर आधारित है.
दर्शकों को देशभक्ति के भाव से भर देने वाली फिल्म "ये है मेरा वतन" का संगीत ऑडियो करी म्यूजिक कंपनी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जारी किया गया है. मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी निर्माता निर्देशक मुश्ताक पाशा की इस फिल्म में यशपाल शर्मा, प्रमोद माउथो, अतहर हबीब, मुश्ताक पाशा, मृदुला महाजन, नेहा शर्मा, राणा जंग बहादुर, शैलेन्द्र श्रीवास्तव और विष्णु शर्मा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.
मुम्बई मे आयोजित एक विशेष समारोह में फिल्म का म्युज़िक लॉन्च किया गया जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीतकार डब्बू मलिक, गायक राजा हसन, ऑडियो करी के मैनेजिंग डायरेक्टर और ओनर मशहूर गीतकार पंछी जालौनवी सहित फिल्म से जुड़ी टीम के अलावा कई सेलेब्रिटी मेहमान भी मौजूद थे.
निर्देशक मुश्ताक पाशा का कहना है कि यह फिल्म हमारे देश के फौजियों को समर्पित है और इसका संगीत फिल्म की कहानी की आत्मा है. फिल्म का टाइटल गीत आपकी देशभक्ति की भावना को जगाने का वादा करता है. फिल्म की शूटिंग पंजाब और मुंबई में हुई है. इसमे यशपाल शर्मा का किरदार और अवतार काफी अलग है. फिल्म की टैगलाइन "हथेली पे जान सर पे कफन ये है मेरा वतन" ही इसकी स्टोरीलाइन बता रही है.
फ़िल्म ये है मेरा वतन मे कुल 5 गाने हैं और पांचों गीत अलग अलग शैली के हैं. सभी के गीतकार मुश्ताक पाशा है. बुल्ला की जाना, बंदे ना देख पलट कर" और "झल्ली मैं झल्ली" गीतों को आर गुरु ने आवाज दी है और संगीत से भी सजाया है. गीत रुक फ़िदायीन को शाहिद माल्या ने गाया है, संगीत एहसान अहमद का है. टाइटल सॉन्ग राजा हसन ने गाया है.
कई पंजाबी फ़िल्मों, टीवी विज्ञापन और ढेरों धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके मुश्ताक पाशा इस फिल्म मे एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि ऑडिएंस को यह फिल्म अवश्य पसंद आएगी.
पंछी जालौनवी कहते हैं कि फिल्म ये है मेरा वतन की स्टोरी लाइन और इसका प्रेजेंटेशन कमाल का है. फिल्म मेकर मुश्ताक पाशा का जुनून इसकी मेकिंग मे नजर आता है. देशभक्ति के ज़ज्बात से भरी इस फिल्म के गाने बेहतरीन हैं. शानदार लोकेशन, अद्भुत कैमरा वर्क और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया गया है. फिल्म के पांचों गीत अलग अलग जॉनर के हैं जो श्रोताओं और दर्शकों को जरुर पसन्द आएंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली में पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली के नेतृत्व मे आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस खास शो में संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार, जैन गुरु डॉ. लोकेश मुनी, भाजपा नेता रमेश बिधुड़ी, दक्षिणी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष माया बिष्ट, भाजपा नेता रविन्द्र इंद्रराज सिंह, श्याम जाजू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, विजय गोयल, पूर्व महापौर रविन्द्र चावला, रविन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मदेव सोलंकी
सहित कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने फिल्म की सराहना की. दिल्ली स्टडी ग्रुप द्वारा इसी हॉल में फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ की विशेष स्क्रीनिंग भी कराई जा चुकी है.
Post a Comment