नए स्मार्ट फीचर्स के साथ 1.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध
मुंबई। भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई कम्यूटर बाइक रोर ईज़ी सिग्मा (Rorr EZ Sigma) लॉन्च कर दी है। यह एक दमदार और नेक्स्ट-जेन इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत खास इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत रुपये 1. 27 लाख रखी गई है। रोर ईज़ी सिग्मा को खासतौर पर मॉडर्न इंडियन राइडर्स के लिए शहर में आरामदायक और बेहतरीन सफर देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाइक पहले लॉन्च हुई रोर ईज़ी की मजबूत कम्यूटर पहचान पर आधारित है और इसमें हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के कई नए अपग्रेड जोड़े गए हैं, ताकि राइडिंग एक्सपीरियंस और यूटिलिटी दोनों को और बेहतर बनाया जा सके। कस्टमर सिर्फ रुपये 2,999 देकर रोर ईज़ी सिग्मा की बुकिंग कर सकते हैं। टेस्ट राइड्स देशभर के ओबेन शोरूम में शुरू हो चुकी हैं और कस्टमर्स को बाइक की डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से मिलेगी।
नए फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स मोड शामिल है, जिससे शहर की भीड़ वाली जगहों में बाइक को आसानी से घुमाया जा सकता है। वहीं, 5-इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले अब और भी बेहतर डैशबोर्ड एक्सपीरियंस डेता है, जिसमें इन-बिल्ट नेविगेशन, ट्रिप मीटर और कॉल, मैसेज व म्यूजिक के लिए रियल-टाइम अलर्ट की सुविधा है। लंबे सफर को कम्फर्टेबल बनाने के लिए एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली नई सीट दी गई है। इसके अलावा बोल्ड ग्राफिक्स और नया इलेक्ट्रिक रेड कलर मौजूदा कलर्स जैसे फोटोन व्हाइट, इलेक्ट्रो एंबर और सर्ज सियान के साथ एक नई ताजगी लाता है।
दो बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध रोर ईज़ी सिग्मा को खास कीमत के साथ उतारा गया है जिसकी 3.4 kWh मॉडल की कीमत रुपये 1.27 लाख और 4.4 kWh मॉडल की कीमत रुपये 1.37 लाख रखी गई है। लॉन्च ऑफर खत्म होने के बाद इनकी कीमतें क्रमशः रुपये 1.47 लाख और रुपये 1.55 लाख होंगी। कस्टमर्स को इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में आसानी से कदम रखने का मौका देने के लिए रोर ईज़ी सिग्मा सिर्फ रुपये 2,999 की ईएमआई से भी उपलब्ध है।
ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, 'रोर ईज़ी सिग्मा का लॉन्च शहरों में आवागमन के भविष्य को बदलने की हमारी यात्रा में एक बड़ा कदम है। इस नए जेनरेशन मॉडल के साथ हमने सिर्फ छोटे बदलाव नहीं किए, बल्कि आज के राइडर्स की गहरी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है। इसमें इंटेलिजेंस, आराम और भरोसे को जोड़ा गया है, ताकि यह बाइक भारत के हिसाब से पूरी तरह फिट हो। रोर ईज़ी सिग्मा हमारी इसी प्रतिबद्धता को दिखाता है कि हम ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें बनाएंगे जो सिर्फ टेक्नोलॉजी में एडवांस न हों, बल्कि लोगों की असल जिंदगी और उम्मीदों के साथ भी मेल खाती हों।'
रोर ईज़ी सिग्मा खरीदने वाले कस्टमर्स को ओबेन इलेक्ट्रिक ऐप का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह कनेक्टेड ऐप राइडर्स को कई स्मार्ट सुविधाएं देता है। इसमें राइड डिटेल्स आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। ‘Find My Rorr’ फीचर की मदद से जीपीएस और जियो-फेंसिंग के जरिए अपनी बाइक की लोकेशन पता कर सकते हैं। रिमोट डायग्नॉस्टिक्स से बाइक की कंडीशन की जानकारी मिलती है। स्मार्ट अलर्ट्स रियल टाइम में मिलते हैं। 68,000+ नेटवर्क में चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं। एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन के लिए रिमोट लॉक एक्टिवेट कर सकते हैं। यानी राइडर्स अपने स्मार्टफोन से ही बाइक की पूरी जानकारी और कंट्रोल अपने हाथ में रख सकते हैं।
ओबेन इलेक्ट्रिक रोर ईज़ी सिग्मा में कंपनी की पेटेंटेड हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी 50% ज्यादा टेंपरेचर सहन कर सकती है, इसकी लाइफ दोगुनी लंबी है और भारत के अलग-अलग मौसम में भी भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती है। इस बाइक के दोनों मॉडल्स की टॉप स्पीड 95 km/h है और यह 0 से 40 km/h की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें 52 Nm का क्लास-लीडिंग टॉर्क है, जो तेज पिकअप और स्मूथ राइड देता है, खासकर ट्रैफिक में चलाने के लिए यह बेहतर है। रोर ईज़ी सिग्मा की IDC रेंज 175 km तक है और इसमें तीन राइड मोड्स–इको, सिटी और हैवॉक दिए गए हैं, जिससे जरूरत के हिसाब से पावर डिलीवरी मिलती है। इसके अलावा, इसमें फास्ट-चार्जिंग की सुविधा भी है, जिससे बाइक सिर्फ 1.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.