ताजा खबरें

0
निर्देशक प्रेम की फिल्म KD – The Devil पहले से ही दर्शकों में काफी उत्सुकता जगा चुकी है और अब मेकर्स ने फिल्म का दमदार टीज़र रिलीज़ कर इस उत्साह को और बढ़ा दिया है। 1970 के दशक की झलक दिखाने वाला यह टीज़र प्रेम के डायरेक्शन में बने ऐक्शन से भरपूर गैंगस्टर वर्ल्ड की झलक देता है।

इसमें ध्रुव सरजा अपने रॉ ऐक्शन और एनर्जी के साथ दिख रहे हैं। संजय दत्त ‘ढक देवा’ के रूप में अपने स्टाइलिश स्वैग और दमदार आभा के साथ नजर आ रहे हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ‘सत्यवती’ के रोल में रॉयल और विंटेज लुक लेकर आई हैं। रमेश अरविंद ‘धर्मा’ के रूप में एक सच्चे इंसान का किरदार निभा रहे हैं। रिशमा नानैया ‘मछलक्ष्मी’ के रूप में रॉ स्वैग लाती हैं, नोरा फतेही ग्लैमर का तड़का लगाती हैं और वी. रविचंद्रन कहानी में एक अलग ही सस्पेंस जोड़ते हैं।

फिल्म की शानदार स्टारकास्ट अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से फिल्म को साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर रही है।

टीज़र लॉन्च इवेंट भी बेहद खास रहा, जहां जाने–माने फिल्ममेकर प्रियदर्शन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। फिल्म की कास्ट – ध्रुव सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और रिशमा नानैया – भी ग्रैंड एंट्री के साथ पहुंची और फिल्म पर खुलकर चर्चा की।

मेकर्स ने टीज़र लॉन्च को यादगार बनाने के लिए पांच बड़े शहरों में आयोजन किया, जिसकी शुरुआत मुंबई से हुई। इसके बाद 10 से 12 जुलाई के बीच टीम हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरु में टीज़र को प्रमोट करेगी।

सच्ची घटनाओं पर आधारित यह पीरियड ऐक्शन एंटरटेनर 1970 के दशक के बेंगलुरु की कहानी दिखाती है। KD – The Devil को KVN प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहा है, इसका निर्देशन प्रेम ने किया है और निर्माता सुप्रीथ हैं। इसमें ध्रुव सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, नोरा फतेही, रमेश अरविंद, रिशमा नानैया और वी. रविचंद्रन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह पैन-इंडिया फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होगी।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top