ताजा खबरें

0
मुंबई। गायत्री-एआई का भारत के वेलनेस सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा. इसके अंतर्गत गायत्री-एआई ने 7 जुलाई को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में आधिकारिक तौर पर अपने भविष्य के एआई-सक्षम क्वांटम वेलनेस सेंटर को लॉन्च किया. इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि के. आनंद वेंकट राव (क्वालिमाइंड्स कॉर्प सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ व एमडी एवं फार्मा उद्योग के एक बेहद सफल पेशेवर) तथा बॉलीवुड से कुछ मशहूर हस्तियों सहित कई नामचीन मेहमान मौजूद थे. इस कार्यक्रम ने भारत में एआई-आधारित समग्र उपचार चिकित्सा के एक नए युग की शुरुआत की.

नवनिर्मित केंद्र में अत्याधुनिक तकनीकें हैं, जैसे- एनएलएस बायोरेसोनेंस 4डी डायग्नोस्टिक और दवाएं मुक्त स्वास्थ्य पुनर्वास उपकरण मेटाट्रॉन मेटापैथिया, मेटाट्रॉन जेड 100 प्लाज्माहील एक्स4, नारिया चेयर (टेस्लाटेक से भी बेहतर), स्केलर 360 क्यूआई कॉइलटीएम, जेड-100 क्वांटम बायो-स्टिमुलेटर और उन्नत हाइड्रो-कोलन थेरेपी सिस्टम हैं. इन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा संचालित चिकित्सीय कल्याण प्रोटोकॉल में एकीकृत किया गया है, जो व्यक्तिगत और भविष्य बताने वाला देखभाल प्रदान करता है.

अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक धर्मप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ‘गायत्री-एआई में हम प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कल्याण यात्रा की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं, यह केंद्र उसी उद्देश्य की पूर्ति करता है. गायत्री-एआई की संस्थापक श्रीमती शोभना डीपी त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य का मतलब सिर्फ बीमारी का न होना नहीं है, बल्कि संतुलन, जीवन शक्ति और उद्देश्य होना भी है. हमारा पारिस्थितिकी तंत्र उस यात्रा को सार्थक रूप से समर्थन देने के लिए प्रौद्योगिकी, अंतर्ज्ञान और करुणा को जोड़ता है.

मुख्य अतिथि आनंद वेंकट राव, क्वालिमाइंड्स कॉर्प सर्विसेज के एमडी और सीईओ  लॉन्चिंग के शुभ अवसर पर शामिल हुए. वह डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के पूर्व उपाध्यक्ष, ल्यूपिन के पूर्व अध्यक्ष, ग्लेनमार्क के पूर्व अध्यक्ष, कैडिला (जाइडिस) के पूर्व उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख तथा निकोलस पीरामल के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि गायत्री-एआई इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे पारंपरिक स्वास्थ्य मूल्यों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों के जरिए सशक्त बनाया जा सकता है. यह केंद्र पूरे भारत में स्वास्थ्य सशक्तिकरण के आंदोलन को प्रेरित करेगा.

लॉन्चिंग समारोह में ईशा कोपिकर और निहारिका रायजादा जैसी मशहूर हस्तियों की शानदार उपस्थिति ने इस अग्रणी कल्याण पहल में चार चांद लगा दिया. इस दौरान मेहमानों को एनएलएस बाएयो-रेजोनेंस, क्यूई कॉइल™️ स्केलर थेरेपी, प्लाज्माहील 4, एचएचओ इनहेलेशन और हाइड्रो-कोलन ट्रीटमेंट जैसी विशेष उपचार विधियों का लाइव प्रदर्शन दिखाया गया, इसके बाद सुविधा का निर्देशित वॉकथ्रू और संस्थापकों, चिकित्सा सलाहकारों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के साथ दिलचस्प बातचीत की गई.

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top