मुंबई। द बॉडी शॉप भारत में अपने 19 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहा है। इस मौके पर ब्रांड ने लोगों, प्रकृति और समाज के प्रति अपने प्यार और जिम्मेदारी को अपने कारोबार के केंद्र में बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया। वर्ष 2006 से यह मशहूर ब्रिटिश मूल का नैतिकता आधारित ब्यूटी ब्रांड सार्थक एक्शन, साफ-सुथरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देता आ रहा है। इसने यह साबित किया है कि एथिकल ब्यूटी सिर्फ रोज़मर्रा के रूटीन को नहीं, बल्कि ज़िंदगियों को भी बदल सकती है।
इस साल, द बॉडी शॉप ने कई पहलें की, जिनसे समाज और पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ा। इन्हीं में एक है— कचरा इकट्ठा करने वाले साथियों के लिए 19 इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल दान करना, ताकि उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सम्मान, बेहतर रोजगार के मौके और बेहतर आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
अपने फ्लैगशिप फेस्टिव’24 कैंपेन 'स्पार्क ए चेंज 2.0' के तहत द बॉडी शॉप ने प्लास्टिक्स फॉर चेंज के साथ मिलकर यह काम किया है। इस साझेदारी को 5 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान 2,330 मीट्रिक टन से अधिक प्लास्टिक कचरे का निपटान किया गया है, 4.4 मिलियन किलो से ज्यादा CO₂ उत्सर्जन रोका गया है और 2,000 से अधिक कचरा जुटाने वाले लोगों को सम्मानजनक आजीविका के मौके दिए गए हैं।
द बॉडी शॉप इंडिया की क्वेस्ट रिटेल की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन श्रीति मल्होत्रा ने कहा,"हमारा लक्ष्य हमेशा नैतिकता आधारित सौंदर्य, सामुदायिक व्यापार और उद्देश्य आधारित एक्शन को बढ़ावा देना रहा है। हमारी तमाम मुहिमों से लेकर जमीनी असर तक, हमारा मकसद हमेशा सकारात्मक बदलाव लाना रहा है। यह उपलब्धि सिर्फ बीते सालों का जश्न नहीं, बल्कि सभी के लिए एक ज्यादा टिकाऊ और समावेशी भविष्य रचने की हमारी नई प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
Post a Comment