0
वर्सोवा विधानसभा में निकली तिरंगा यात्रा

मुंबई। वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो आनंद नगर से प्रारंभ होकर बहराम बाग होते हुए ओशिवारा तक पहुँची। इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष एस. एम. खान ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी रामकुमार पाल, अभिजीत राणे और दिल्ली से पधारे मौलाना मुफ़्ती मंज़ूर जियाई उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। रामकुमार पाल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला चप्पलों से पीटकर उसका दहन किया, जिसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए "भारत माता की जय" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए।

कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना और पाकिस्तान की नापाक हरकतों के विरुद्ध जनआक्रोश को प्रदर्शन था।

Post a Comment

 
Top