सुपर मॉडल रश्मि झा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान समय में वह मोस्ट फेमस फेस और हाईएस्ट पेड मॉडल हैं। रश्मि झा ने ना केवल भारत अपितु विदेशों में भी फैशन और रैम्प वॉक में अपनी अलग छाप छोड़ी है। जिनमें मस्कट(ओमन), दुबई, न्यूयॉर्क और थाईलैंड आदि कई देश शामिल हैं। आज के टाइम में इंडियन गारमेन्ट में जितने भी मॉडल हैं उनमें रश्मि झा हाईएस्ट पेड मॉडल हैं। वह कई बड़े फैशन डिजाइनर और कोरियोग्राफर के साथ काम कर चुकी हैं और कई लगातार मॉडलिंग का काम कर रही हैं। फिल्म इंदु सरकार में अभिनेता नील नितिन मुकेश के अपोजिट इन्हें साइन किया गया है। टीसीरिज के म्यूजिक वीडियो खुदकुशी और म्यूजिक वीडियो सांग 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में इन्होंने अभिनय किया है। शार्ट फिल्म 'सिसकी' में भी इन्होंने अभिनय किया है। कई बड़े ब्रांड और फैशन ब्रांड के विज्ञापन भी किये हैं जिनमें खेतान,किंगफिशर, डेल कंप्यूटर, कॉटन कन्ट्री आदि प्रमुख हैं। प्रिंट और मैगजीन विज्ञापनों के लिए भी रश्मि ने मॉडलिंग और अभिनय किया है। रश्मि कहती है कि आज भारत फैशन के वैश्विक मानचित्र पर जगह बना रहा है, और भारतीय प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविधताओं और रचनात्मकता के साथ एक अनूठी मिसाल पेश कर रही है। आगे रश्मि बताती हैं कि चीन में हुए फ़ैशन शो में जब वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी तो उन्हें बेहद गर्व महसूस हुआ। रश्मि आगे बताती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़े रूप में फैशन जगत का हिस्सा बनेगी मगर उनकी किस्मत ने उन्हें इस मंजिल पर पहुंचा दिया वैसे सफर अभी बाकी है। अपने मजेदार सफर पर चर्चा करते हुए रश्मि झा ने बताया कि जब वह बैंगलोर में अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी तभी उनके पास मॉडलिंग के ऑफर आने शुरू हो गए और इन्होंने यह ऑफर मंजूर कर लिया। समय और अनुभव के साथ यह सफर रोमांचक होता गया। लेकिन इस सफर पर बने रहने के लिए अपनी सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत,लगन, प्रतिबद्धता से आगे बढ़ती रही। खुद को फिट और आकर्षक बनाये रखने के लिए योगा, जिम, कठोर डाइट प्लान और संयमित जीवन श्रृंखला और धैर्य का पालन किया। मुम्बई, बैंगलोर, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई जैसे बड़े नगरों में होने वाले फैशन वीक में भाग लिया। रश्मि आगे बिताती है कि उनके इस सफर की प्रेरणा स्त्रोत उनकी माँ हैं। उनकी माँ एक समाजसेवी और व्यवसायी महिला हैं। रश्मि कहती हैं कि आज समय में बड़ा बदलाव आ गया है मॉडलिंग की दुनिया, देश में ही नहीं विदेशों में उच्चतम स्तर कायम कर रही हैं। मॉडलिंग की दुनिया में अधिक रचनात्मकता, कलात्मकता,अवसर, बड़ी संभावित आय, यात्रा के अवसर, अभिव्यक्ति की आजादी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment