ताजा खबरें

0
मुम्बई। मलाड मस्ती 2025 कार्यक्रम में फिल्म, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारे अपनी उपस्थिति से दर्शकों में उत्साह भर देते हैं। विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित इस मस्ती भरे कार्यक्रम में मनोरंजन और मस्ती का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है।
हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान के पुत्र एक्टर जुनैद खान और श्रीदेवी की पुत्री एक्ट्रेस खुशी कपूर इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा को प्रोमोट किया और पब्लिक इंटरेक्शन भी किया। इसके साथ ही दोनों ने फिल्म के गाने पर डांस किया और उपस्थित भीड़ के साथ सेल्फी भी लिया।
जुनैद खान, खुशी कपूर, आकांक्षा पूरी, एली एवराम, बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के अलावा गायक मोहम्मद दानिश, रैपर नेज़ी, सना सुल्तान खान, सिंगर अमित टंडन, गायिका आकृति नेगी और सिमरन नेरुरकर सहित कई हस्तियों ने मलाड मस्ती के सफल आयोजन के लिए असलम शेख की सराहना की। पिछले 8 सालों से इस आयोजन को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंचते हैं।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा पूरी ने अपनी वेब सीरीज श्रृंगारिका का प्रमोशन किया और अपने शो से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा कीं। अन्य कलाकारों ने भी अपनी परफॉर्मेंस से सुबह की बेला को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक विधायक असलम शेख ने कहा कि आजकल छोटे छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं जो उनकी आंखों और सेहत के लिए ठीक नहीं है। इस मलाड मस्ती का आयोजन हम इसीलिए करते हैं ताकि लोग, बच्चे अपने घरों से निकलें, एक्टिविटीज में शामिल हों। मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में यहां लोग आते हैं और मजा मस्ती करते हैं।
मलाड मस्ती का सफल आयोजन गोल्ड मेडल कंपनी, ब्राईट आउटडोर, अपार एडवरटाइजिंग और क्लाउड नाइन जैसे स्पॉन्सर्स के सहयोग से हुआ। इवेंट को महेश राव और शेखर सिंह ने कुशलता से एक्सेक्यूट किया। सभी सेलेब्रिटीज़ ने इस भव्य आयोजन के लिए असलम शेख और उनकी टीम का दिल से आभार प्रकट किया। इस इवेंट की सफलता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि मलाड मस्ती का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top