ताजा खबरें

0
मुंबई। मुंबई में एक के बाद एक अवॉर्ड शो का आयोजन करने वाले डॉ. कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इम्पा थियेटर, अंधेरी में किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी म्यूजिक कंपनी कृष्णा म्यूजिक भी लॉन्च की।
फेस्टिवल में प्रसिद्ध फिल्म संगीतकार दिलीप सेन, कॉमेडियन केके गोस्वामी, कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता सानंद वर्मा, पूर्व मुम्बई एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत, डॉ. सुनील बी गायकवाड, डॉ. योगेश लखानी (ब्राइट आउटडोर मीडिया) और एंकर सिमरन आहूजा को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया गया। इस शो का संचालन सिमरन आहूजा ने किया। 
फेस्टिवल में विष्णु देवा (म्यूजिक डायरेक्टर), लीना के मोदी (इन्फ्लुएंसर), रमेश मल्होत्रा ​​(डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), एन एन नरेश (गायक), नयना छाबड़िया (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एल्बम के लिए), खुशी वर्मा, पूजा पांडे (अभिनेत्री), हरीश मिलन (संगीत निर्देशक), राजेश घायल (संगीत निर्देशक), अजय राजा (संगीतकार), प्रवीण वाडकर (अभिनेता), विजेंद्र गिल (अभिनेता), योगीराज (सर्वश्रेष्ठ एल्बम अभिनेता), देव यादव (निर्देशक शॉर्ट फिल्म के लिए), रेणुका (मॉडल), आर राजपाल (डिजाइनर), पी के गुप्ता (लेखक), अनाघा सुनील गायकवाड़ (सिंगर) को सम्मानित किया गया। वहीं मीडिया जगत से कृष्ण के शर्मा, डॉ. केवल कुमार, राजेंद्र बोराडे, नेम सिंह, आनंद पटेल, प्रवीण मकवाना, चंद्रप्रकाश माझी (फोटोग्राफर), जगन्नाथ जाधव (फोटोग्राफर) को यह सम्मान मिला। 
डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को चौथी बार महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 का आयोजन होगा।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top