ताजा खबरें

0
मुंबई। इम्पा थियेटर, अंधेरी में 23 अगस्त को रिलीज होने वाली मनोरंजक हिंदी फिल्म "रंगीला दारूवाला" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च हुआ। फिल्म के निर्माता निर्देशक संजीव आर सिंह हैं और इस फिल्म में नवोदित अशोका ठाकुर और गंगा अधिकारी की मुख्य भूमिका है। संजीव आर सिंह के साथ चेतन प्रभुदास झाला और रवीना इस फिल्म के निर्माता हैं वहीं लेखक आनंद राव हैं। 
 गा मोशन पिक्चर्स और लैंडमार्क मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाह आलम ने दारूवाला का किरदार निभाया है एवं कॉमेडियन सुनील पाल ने भी अभिनय किया है
जबकि क्रिएटिव डायरेक्टर सत्याजीत राजपूत ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म के पोस्टर पर इसकी टैगलाइन लिखी है "नो लॉजिक, नो मैजिक ओनली एंटरटेनमेंट"। 
फिल्म के निर्माता निर्देशक संजीव आर सिंह ही डीओपी हैं। भागलपुर, बिहार के रहने वाले संजीव आर सिंह ने जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स से डिग्री हासिल किया है। बतौर सिनेमैटोग्राफर उन्होंने 10 फिल्में की हैं और अब निर्देशक के रूप में इस फिल्म से अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है जिसमे सभी एक्टर्स ने बड़ी मेहनत और शिद्दत से काम किया है। अशोका ठाकुर वास्तव में डैशिंग स्टार हैं जबकि गंगा ने इसमे नेचुरल एक्टिंग की है।
म्यूजिक लॉन्च के अवसर पर फिल्म के तीन गाने दैय्या रे आइटम सॉन्ग, टाइटल सॉन्ग और रोमांटिक गीत दिखाया गया। रोमांटिक गीत पर हीरो हीरोइन अशोका और गंगा ने बहुत सुंदर डांस प्रस्तुत किया। अशोका ठाकुर की यह पहली पिक्चर है और वह इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस गंगा के साथ काम करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा। दर्शकों को यह फिल्म हंसाएगी और भरपूर मनोरंजन भी करेगी। 
हसीन अभिनेत्री गंगा अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से काफी आशाएं हैं। बेहद कॉमिक टाइमिंग वाली फ़िल्म है। निर्माता निर्देशक संजीव सिंह ने इसे बड़े पैशन के साथ बनाया है। इसके गाने भी बहुत ही अच्छे हैं।
इस फिल्म के संगीतकार एलेन कश्यप, गीतकार राजेश हंस, कोरियोग्राफर जोजो खान और एडिटर यूसुफ एम शेख, कला निर्देशक सुरेश पांडे, पार्श्व संगीत सुदीप डांगे और सह-निर्माता यश संजीव सिंह हैं।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top