ताजा खबरें

0
मीरा भाईंदर। लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में कॉर्डिस क्रिटीकेयर हॉस्पिटल जो एमटीएनएल रोड, शांति नगर मीरा रोड में स्थित है, की ओर से भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कॉर्डिस क्रिटीकेयर हॉस्पिटल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीरा भाईंदर में पहली बार किसी हॉस्पिटल की ओर से ऐसा भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मीरा भाईंदर के सभी डॉक्टर, रहिवासी, नेता और जाने माने प्रतिष्ठत लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड नाईट थीम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, गीत और गजल गायकी प्रस्तुत की गई। डॉक्टरों को उनके कार्य के लिए इस अवसर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ को भी सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की गई। कॉर्डिस क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं, नर्सिंग और चिकित्सा उपकरणों की जानकारी दी गई तथा हॉस्पिटल की कार्य योजनाओं को भी विस्तार से बताया गया। डॉक्टर रघुवीर सिंह देवरा जो कॉर्डिस क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में मेडिकल डायरेक्टर हैं, उन्होंने सभी उपस्थित डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया कि वे सभी अपनी व्यस्तता के बीच समय निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी सहायता की और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मीरा भाईंदर के सभी रहवासियों और अतिथियों का भी आभार व्यक्त किया। डॉक्टर रघुवीर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बॉलीवुड थीम में 'मारी' का पात्र निभाया जो साउथ सुपरस्टार धनुष की सुपरहिट फिल्म थी। डॉक्टर रघुवीर को साउथ इंडियन लुक में सोने के हार से सजे लुक में देखकर सबने पसंद किया। इस आयोजन के माध्यम से मेडिकल जगत में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ को प्रोत्साहित करने का अनूठा कार्य किया गया साथ ही जनता को भी मनोरंजन के साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 
युवा बिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ रघुवीर सिंह देवरा को बधाई दी।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top