0
मुम्बई। गुरुवार की दोपहर को परेल के भारती देवी बंग्ला स्थित आरएसवी फाउंडेशन के संस्थापक व मेहता कंपनी के पार्टनर राधेश्याम वर्मा के ऑफिस पर बीएमसी ने तोड़क कार्यवाही की है। बता दें कि राधेश्याम वर्मा RSV फाउंडेशन के माध्यम से कैंसर पीड़ित लोगों को रहने खाने की सुविधा उपलब्ध कराते थे। इसके अलावा अन्य जरूरतमंदों की भी मदद किया करते थे। वह कई वर्षों से इस तरह का कार्य आम जनमानस के लिए निःशुल्क करते आ रहे हैं। 
 राधेश्याम वर्मा का कहना है कि बीएमसी ने गुरुवार की दोपहर अचानक तोड़क कार्यवाही की जिसके चलते उनके ऑफिस में रखे तमाम समान और चीजों का नुकसान हुआ है। बीएमसी के इस कार्यवाही से अब जरूरतमंद जो वहां रहते थे, अपना गुजर बसर करते थे उनका कैसे गुजारा होगा, वह बेघर हो चुके हैं और सड़कों पर आ चुके हैं। मेरे अच्छे कार्यों को देखते हुए सरकार इस पर ध्यान दें, और मुझे पुन निर्माण करने का अवसर दे ताकि जो भी जरूरतमंद है, उन्हें फिर से बसाया जा सके और उनकी मदद की जा सके।

Post a Comment

 
Top