0
दिल्ली। सरदार वल्लभाई पटेल के जन्मदिवस को यूनिटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी के उपलक्ष्य पर २९ अक्तूबर २०२३ को दिव्यांग समाजसेवी व उद्योगपति नीलोत्पल मृणाल के नन्ही गूंज फाउंडेशन एव यूनिवर्सल रनर्स ने एनटीपीसी, एसआईडीबीआई, एचपीसीएल, जॉर्जियो प्रोफेशनल और एसबीआई के सहयोग से इसका सफल आयोजन किया।
 इस कार्यक्रम में ICCR के चेयरमैन डॉ विनय सहस्रबुद्धे, AIATF के चेयरमैन एम एस बिट्टा, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और कई अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
 मैराथन के शुरुआत में इज़राइल के समर्थन में हज़ारों लोगों के द्वारा १ मिनट का मौन रखा गया। फिर राष्ट्रगान करने के बाद २१ किमी, १० किमी, ५ किमी, ३ किमी और दिव्यांगजनों की मैराथन हुई। नीलोत्पल मृणाल ने एशियन पारा खेल में १११ मेडल लाने वाले सारे दिव्यांग साथियों को बधाई दिया। उनका मानना है कि इस तरह का आयोजन दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास से भर देगा।

Post a Comment

 
Top