मुंबई। देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान निभाने वाले शिक्षा दान अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव को एक शख्स से जान से मारने की धमकी दी है। घटना मुंबई की लोकल ट्रेन की बताई जा रही है। पिछले महीने यानि 12 सितंबर को राजेश श्रीवास्तव ने आम आदमी की तरह कांदिवली से सुबह 8 बजे की लोकल ट्रेन पकड़ी। क्योंकि उन्हें अपने काम के सिलसिले में महाराष्ट्र केबिनेट के एक मंत्री के बंगले पर सुबह 10 बजे तक पहुंचना था। लगभग 8:05 पर कांदिवली-मलाड-गोरेगांव के बीच एक आदमी से सीट को लेकर कहा सुनी हुई। जिसे राजेश श्रीवास्तव ने गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि लोकल ट्रेन में ऐसा छुटपुट होता ही रहता है। लेकिन 6अक्टूबर को उन्होंने ऑफिस जाने के लिए सुबह 11.30 बजे कांदिवली से ट्रेन पकड़ी तो वही शख्स अपने साथियों के साथ फिर मिला और इस बार उसने बत्तमीजी की हद पार करते हुए धमकाते हुए बोला, कि "अपने आपको बहुत बड़ा पत्रकार समझता है, सारी नेता गिरी एक मिनट में निकाल दूंगा" तुझे किसी दिन इसी ट्रेन से फेक दूंगा या गैलेक्सी हाइट में तेरी सोसायटी में आकर मारूंगा। अपने बारे में इतनी व्यक्तिगत जानकारी एक अजनबी से सुनकर राजेश श्रीवास्तव सकते में आ गए। उन्होंने फौरन इस घटना की शिकायत रेल्वे पुलिस (उपायुक्त) और पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। उसके बाद मुंबई पुलिस आयुक्त, उपायुक्त आदि को सूचना दी, पुलिस ने धारा आईपीसी 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं, पुलिस विभाग ने राजेश श्रीवास्तव को प्रशासन की ओर से पूरी सुरक्षा का आश्ववान दिया गया है। कुछ लोग संदेह के घेरे के में हैं, उनके नाम उजागर होंगे और आईपीसी 506 के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment