0
मुम्बई। जाने माने डेंटिस्ट डॉ. जगन्नाथ राव हेगड़े का जन्मदिन 7 जून को मुम्बई में परेल स्थित राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ परिसर के महात्मा गांधी सभागृह में धूमधाम से मनाया गया और उन्हें जन्मदिवस की बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। 
डॉ हेगड़े सदैव प्रसन्न रहने वाले व्यक्ति हैं। 80 वर्ष के उम्र में भी वह सकारात्मक विचार के साथ हर कार्य को उत्साहपूर्वक करते हैं। 
दक्षिण मुम्बई के लोगों के अनुसार वे एक परोपकारी व्यक्ति हैं और एक डॉक्टर के रूप में निःस्वार्थ भाव से लोगों का उपचार करते रहे हैं। वे राजनीति से भी जुड़े लेकिन अपने स्वभाव के अनुरूप लोगों की भलाई को अपना कर्तव्य समझा और निरंतर उसका पालन करते रहे। डॉक्टर हेगड़े पूर्व में मुम्बई के शेरिफ रह चुके हैं और फिलवक्त लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हैं। उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए दिग्गज नेता जैसे कि शिवसेना के सचिन अहिर और अरविंद सावंत, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बाला नांदगांवकर, भारतीय जनता पार्टी की चित्रा वाघ सहित कई समाजसेवक, पत्रकार तथा लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।

-  संतोष साहू

Post a Comment

 
Top