0
पुणे। निदेशक एवं आयोजक ऋषभ सिंह व सुनीता तोमर द्वारा सर्वादि असोसिएट तनिश फैशन शो - ब्यूटी पेजेंट इंडिया प्रतियोगिता 10 मई 2023 को अन्नाभाऊ साठे हॉल, येरवडा, पुणे, महाराष्ट्र में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
तीसरे सीजन में विभिन्न शहरों से मिसेज, मिस, मिस्टर, किड्स फॉर फैशन वॉक में पारंपरिक और पश्चिमी परिधानों में 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
72 प्रतिभागियों के वजह से इसे सबसे बड़े प्रतिभागियों के फैशन शो में से एक बना दिया।
शो की सफलता निम्नलिखित सर्वादी असोसिएट टीम, भागीदारों, समर्थकों और विजेताओं की मदद से हुई।
इस कार्यक्रम के शो पार्टनर डॉ. पल्लवी मेहेरे, सहयोगी साथी हेमंत बोरकर, निर्देशक रेशमा गिरमे, ग्रूमर प्रियंका रेलेकर, एंकर महेश सोनी, ज्युरी रेनू अग्रवाल और ऋषभ सिंह  तथा ब्रांड एंबेसडर डॉ शीतल शिंदे, शो स्टॉपर मनीषा समर्थ, आवानी ओझा और नायरा मेहेरे थीं। 
सीजन 3 की मिसेज कैटेगरी की विजेता श्रीमती श्रुति रिंगे और फर्स्ट रनर अप श्रीमती निवेदिता दत्ता रही। वहीं मिस कैटेगरी में किरण शेखोकर और फर्स्ट रनर अप उर्वी शिवाले बनी। इसके साथ ही मिस्टर कैटेगरी में विजेता मोहम्मद खान और फर्स्ट रनर अप ऋषिकेश शिंदे हुए।
बच्चों की श्रेणी में अबजान शेख और प्रशविता बेहेले विजेता बने।
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए मेक अप टीम आईएसएएस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल था।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी दीपन समर्थ, कलास गार्डे (आवाज सम्पादक), आशा गार्डे व विशेष अतिथी अमोल डोले थे। 
प्रतियोगिता का सहायक भागीदार मुख्य तस्वीर 5, साई पाक - (खाद्य साझीदार), कोठारी का रॉयल ऑर्गेनिक फूड, सुजातापा कला, पृथा फाउंडेशन था।
इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर S9 समाचार, मैं समाचार, आवाज मराठी न्यूज चैनल और आरएन टुडे था।

Post a Comment

 
Top