मुंबई। मलाड पश्चिम ग्रेस रेसीडेन्सी मार्वे रोड जैनम मेडिकल द्वारा एवं दवा डिस्काउंट के सहयोग से मेडिकल शॉप का शुभारंभ गणपती पूजा द्वारा हुआ। इस शुभारंभ के अवसर पर हिंदी पत्रिका वणिका दर्पण के प्रधान संपादक शुभ नारायण साह एवं व्यवस्थापक श्रीमती गंगा देवी साह ने मेडिकल शॉप के संचालक ऋषभ सोलंकी एवं फार्मासिस्ट संजीव कुमार साह को शुभकामनाएं दी। शॉप के संचालक ऋषभ सोलंकी ने कहा कि यहाँ सभी प्रकार के ब्रांडेड दवा पर बीस प्रतिशत का छूट एवं नौ हज़ार नौ सौ निन्यानवे के ऊपर के बिल होने पर पच्चीस प्रतिशत का छूट दिया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर संचालक ऋषभ सोलंकी को शुभकामनाएं देने वाले प्रमुख रूप से उनके पिता विक्रम सोलंकी व माँ श्रीमती पूजा सोलंकी, सहयोगी नवीन पहवा, पूनम पहवा, गहना पहवा, तेषा पहवा, पिनकेश जैन, आशीष पटेल, फार्मासिस्ट संजीव कुमार साह, वणिका दर्पण के प्रधान संपादक शुभ नारायण साह, व्यवस्थापक श्रीमती गंगादेवी साह शामिल थे।
Post a Comment