0


शादी के दिन दुल्हन सृष्टि हुई गायब, धानी ने दिखाई नारी शक्ति

मुम्बई। दंगल टीवी का शो रंग जाऊं तेरे रंग में पहले एपिसोड से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है। बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न होने के साथ शो एक ऐसा सोशल ड्रामा है जिसमें भारतीय सभ्यता और नारी सशक्तिकरण की झलकियां स्पष्ट रूप से नजर आती हैं। 

हिट शो रंग जाऊ तेरे रंग में के फैंस के लिए एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। ध्रुव और सृष्टि की शादी हो रही है, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब ठीक विवाह से पहले सृष्टि गायब हो जाती है, वह कहां गई है, यह एक राज़ है मगर सृष्टि के घरवालों की इज़्ज़त दांव पर लग जाती है ऐसे में सृष्टि की छोटी बहन धानी एक बड़ा कदम उठाती है और समाज मे अपने परिवार की लाज बचाने के लिए वह एक ऐसी भारतीय नारी का रूप धारण करती है, जो परिवार को बिखरने और टूटने से बचाती है। और यही दंगल टीवी के इस शो की खासियत है, अगर इसमे ड्रामा है, टर्न ट्विस्ट है तो बहुत बड़ा सामाजिक सन्देश भी है। इसी वजह से दर्शको ने इतनी जल्दी इस शो को सिर आंखों पे बिठा लिया है।

शो में किस्मत का खेल धानी को एक ऐसे मुकाम पर ले जाता है जहां उसके लिए निर्णय लेना आसान नहीं होता मगर धानी एक भारतीय सशक्त नारी होने का फर्ज निभाती है, जो दर्शकों के दिलों को छूने वाला लम्हा होगा। उधर मंडप में बैठा ध्रुव इन तमाम बातों से अंजान है। अब आगे क्या होगा, सृष्टि कहाँ है, इसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा और रंग जाऊं तेरे रंग में के आने वाले दिलचस्प एपिसोड देखने होंगे।

धानी का रोल प्ले कर रही मेघा रे ने बताया कि इस वक्त हमारे शो में हाई इंटेंस ड्रामा चल रहा है। दर्शक अपने अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं कि शो में आगे क्या होगा? लेकिन मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि दर्शक जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ नहीं होगा। ताजा सीक्वेंस में सृष्टि शादी के दिन मिसिंग है मगर सिर्फ अकेली धानी ही है जो यह सोच रही है कि दीदी ऐसा क्यों करेगी? वह कहीं भाग नहीं सकती, क्योंकि वह बचपन से अपनी बहन को देखती आई है। लेकिन कोई धानी की बात मान ही नहीं रहा है। ऐसे में घरवाले धानी को इमोशनल ब्लैकमेल भी कर रहे हैं। ऐसे में धानी एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। हालांकि धानी बड़ी खुशमिजाज और हंसी मजाक करने वाली लड़की है, लेकिन अब उसकी जिंदगी में भी एक बड़ा बदलाव आने जा रहा है। सृष्टि दीदी बड़ी सुलझी हुई हैं। ऐसे में शादी के दिन उनका गायब होना हम सबके लिए शॉकिंग पल रहा। क्योंकि यह उम्मीद सृष्टि से किसी ने नहीं की थी। घरवालों को शक इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने एक अंजान लड़के के साथ सृष्टि को देखा था। धानी तो अबतक नहीं मानती कि वह भाग गई है। धानी का कहना है कि ध्रुव को सृष्टि के गायब होने के बारे में बता दिया जाए मगर घरवाले उसे ऐसा करने नहीं दे रहे हैं कि दोनों खानदान की इज़्ज़त दांव पर लग जाएगी। घर के बड़ों ने इस मामले में कुछ फैसला लिया है, लेकिन धानी इसके खिलाफ है। धानी एक ऐसी भारतीय लड़की है जो अपने माँ बाप परिवार वालों के लिए अपने सपने को छोड़ सकती है। वह कालेज में पढ़ाई कर रही है मगर सबकुछ साइड करके वह ऐसे लम्हों में परिवार को इमोशनल सपोर्ट करने के लिए आगे आती है।

सृष्टि चौबे का रोल कर रहीं केतकी कदम ने कहा कि शो का यह ट्विस्ट दर्शकों को 440 वोल्ट का झटका देगा। मैं इतना कहूँगी कि लोगों को जल्द जज करना ठीक नहीं होता है, इंसान बुरा नहीं होता, सिचुएशन बुरी होती है। सृष्टि घर से भागी है, गायब हुई है, उसके साथ कुछ बुरा हुआ है, इसके लिए आपको रंग जाऊं तेरे रंग में देखना होगा। लेकिन इस ट्विस्ट से सबके होश उड़ने वाले हैं।

Post a Comment

 
Top