मुंबई। महानगर के उपनगर बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेर नगर में पिछले लंबे समय से इमारत की बाउंड्री वॉल की हालत खस्ता होती जा रही थी। जिसकी शिकायत स्थानीय रहिवासियों ने कई बार की थी पर उसे बनाने की जिम्मेदारी कोई भी लेता दिखाई नहीं दिया। उसके बाद स्थानीय रहिवासियों ने कांग्रेस के मुंबई जनरल सेक्रेटरी पप्पू ठाकुर से मुलाकात की। पप्पू ठाकुर ने इस मामले को लेकर विधायक और मुंबई कॉंग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप से चर्चा की। भाई जगताप ने अपनी निधि से इस कार्य को करने का फैसला किया जिसके बाद दीवार के सुंदरीकरण का काम शुरू किया गया।
आपको बता दें कि 2002 में कांग्रेस नेता चांदूरकर ने इस दीवार की नींव रखी थी जिसके बाद अब कांग्रेस नेता पप्पू ठाकुर इसके दुरुस्तीकरण का काम कर रहे हैं।
Post a Comment