0

मुम्बई। उपनगर के प्रख्यात पत्रकार और प्रसिद्ध समाजसेवी जितेंद्र शर्मा ने एल.एल.बी. की पढ़ाई पूरी कर ली है। पत्रकारिता के साथ ही बहुत जल्द अब वह वकील की भूमिका में भी नजर आएंगे। जितेंद्र शर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु के समान मार्ग दिखाने वाले गौरीशंकर चौबे को दिया। 

 बता दें कि जितेंद्र शर्मा समाजहित के लिए पूर्ण समर्पित हैं। समाजसेवा की प्रबल इच्छा ने ही उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में ला दिया था और अब सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए कानून का दामन भी थाम लिया है। निश्चित रूप से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार जितेंद्र शर्मा कानून के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को मजबूती प्रदान करेंगे। 

करीबी मित्रों और शुभचिंतकों ने जितेंद्र शर्मा को एडवोकेट बनने की अग्रिम शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई भेजी है। सबने उनके लिए ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि वे नई बुलंदियों पर जायें ताकि वह सामाजिक क्षेत्र में और अधिक भूमिका अदा कर सकें।

Post a Comment

 
Top