0



ग्राहकों को 70% तक डिस्काउंट की पेशकश 

मुंबई : भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक ट्रेल अपने ट्रेल शॉप की पहली वर्षगांठ को एक महीने लंबी बिग बाश सेल के साथ मना रहा है। यह सेल 31 जुलाई की रात 12 बजे लाइव हुई थी और इसमें वॉव, लैक्मे, प्लम, एम कैफीन, गार्नियर, लॉरियल, मामा अर्थ, मैबेलाइन, बॉम्बे शेविंग कंपनी और कुछ अन्य वेलनेस व ब्यूटी ब्रांड्स भाग ले रहे हैं। यह सभी ब्रांड्स कस्टमर्स को 15% से 70% तक डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। 

यदि ग्राहक 2,500 रुपए तक की खरीदारी करते हैं तो ग्राहक फ्री में ब्यूटी बॉक्स हासिल कर सकते हैं, जिसकी कीमत 2,000 रुपए है। ब्यूटी बॉक्स में लैक्मे, गार्नियर, मिराबेल जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

ट्रेल ने पिछले साल अगस्त में अपना सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इसके प्लेटफॉर्म पर ब्यूटी और वेलनेस कैटेगरी के कई जाने-माने ब्रांड हैं। ट्रेल शॉप ग्राहकों को ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है, जो उनकी डेली लाइफस्टाइल की जरूरतों को पूरा करते हैं। ट्रेल के प्लेटफॉर्म पर 600 ब्रांड्स हैं और आने वाले महीनों में मॉम एंड बेबी केयर, फैशन और होम डेकोर में प्रोडक्ट्स जोड़ने की योजना है।

भारत के पहले मोबाइल-आधारित विज़ुअल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित ट्रेल आज देश का सबसे बड़ा लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो लाखों लोगों को क्षेत्रीय भाषाओं में प्रासंगिक और सार्थक सामग्री बनाने और देखने में सक्षम बनाता है। प्लेटफॉर्म 45 मिलियन+ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं और 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स के साथ तेजी से विकसित हुआ है।

Post a Comment

 
Top