0

मुम्बई : हाल ही में फिल्मोरा मीडिया नेटवर्क के बैनर तले बनी होली पर विशेष म्यूज़िक वीडियो 'रंग लगवा लो' को ओशिवरा, अंधेरी स्थित व्यंजन हाल में लॉन्च किया गया। गौरतलब हो कि रंगो का त्योहार होली को लेकर सभी लोग बड़े ही उत्साहित रहते हैं। होली 29 मार्च को पुरे देश मे मनाई जायेगी। यही वजह है कि जेनिफर नायर अपनी संस्कृति और सभ्यता को बरकरार रखने के लिये होली का बहुत ही प्यारा कलेक्शन लेकर आ रही है। इस महापर्व में शहर से लेकर गांव तक लोग होली के गाने पर ठुमका लगाते हैं। इसीलिए जेनिफर नायर 'रंग लगवा लो' म्यूज़िक वीडियो को लेकर बहुत एक्साइटेड है।

 आपको बता दें कि इस म्यूज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है प्रतिभाशाली निर्देशक अखिलेश सिंह ने। इस वीडियो में जेनिफर नायर नज़र आएंगी। गीत के प्रोड्यूसर फिल्मोरा मीडिया नेट्वर्क, संगीतकार संजय साडू, सिंगर प्रीति राज जगलर और समीक्षा शर्मा, कैमरामैन रंजन यादव एवं लाईन प्रोड्यूसर शैलेश पटेल हैं।

 'रंग लगवा लो' होली गीत 18 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये गाना लोगों को काफ़ी पसंद आयेगा।

Post a Comment

 
Top