0

मुम्बई। महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बॉलीवुड के वरिष्ठ संगीतकार अनिल शर्मा ने खार स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नए उभरते प्रतिभावान गायक जनकराज ओझा की स्वर में दो गाने रिकार्ड किये हैं। इसमें से एक गीत मेलोडी और दूसरा ग़ज़लनुमा है। उसी अवसर पर जनकराज ने बताया कि मुझे बचपन से गाने का शौक रहा है। मैं रफी साहब और उदित नारायण जी से प्रेरित हूँ। सोशल मीडिया के जरिये अनिल शर्मा सर मेरे संपर्क में आये। उन्हें मेरी आवाज पसंद आयी और हमनें अलबम की तैयारी शुरू कर दी। वहीं अनिल शर्मा ने जनकराज ओझा की गायकी की तुलना उदित नारायण से करते हुए संगीत के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की बात कही। उन्होंने बताया कि अलबम में हर मूड के कुल आठ गाने होंगे। जो श्रोताओं को जरूर पसंद आएंगे। इन गानों का वीडियो भी बनाया जाएगा। अनिल ने बताया कि मैंने संगीत की दुनिया में मदन मोहन, एस डी बर्मन, आर डी बर्मन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जैसे सभी बड़े दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है। नामचीन गायकों को स्वरबद्ध किया हूँ। अब एक लंबे अंतराल के बाद जनकराज में उदित वाली खूबी नज़र आयी तो मैंने उनको लेकर एक एलबम बनाने की सोची।

इस एलबम के गीतों को बाबूलाल मिश्रा और प्रेम कमल ने लिखा है।


संतोष साहू

Post a Comment

 
Top