ताजा खबरें

0

मुम्बई। स्वेता पिक्चर्स की नवीनतम प्रस्तुति 'गंगातट' का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों म्हाडा अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित एल एम स्टूडियो में तीन गानों की रिकॉर्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस हिंदी फीचर फिल्म के निर्माता निर्देशक ललित कुमार आर्या हैं। कथा संवाद व गीत मधु राज मधु ने लिखा है। पटकथा मधु राज मधु, डॉ अमर बहादुर पटेल व प्रोफेसर शशिकला पटेल ने तैयार किया है। इस फिल्म के संगीतकार देवेंद्र राठौड़ , सिनेमेटोग्राफर बी लक्ष्मण, एडिटर राजेश लाल, प्रोडक्शन कंट्रोलर संजय आर्या व सिद्धार्थ आर्या और प्रचारक काली दास पाण्डेय हैं। इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में हैं सुरेंद्र पाल सिंह, हिमानी शिवपुरी, राज प्रेमी, सुमन गुप्ता, प्रियंका उपाध्याय, शिवेश तिवारी, आदित्यान्श, अनुराग आर्या और राजेंद्र तिवारी।  बकौल निर्देशक ललित कुमार आर्या  वैचारिक मतभेदों की वजह से ही अलगाववादी शक्तियों को हमारे देश मे पनपने का मौका मिला है और फ़िलवक्त मानव मानव के बीच अजीब किस्म की दूरियां पैदा हो गई है। जिसे समाप्त किया जाना जनहित में अति अनिवार्य हो गया है। इसलिए हमने 'मुसहर' जाति की समस्याओं को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया है और इस फिल्म के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया है कि सेवा, समर्पण व सहयोग की भावना के बगैर समाज का विकास संभव नहीं है।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top