0

मुम्बई। सुशांत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर प्रसिद्ध गायक रवींद्र सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से दिवंगत अभिनेता की प्रेममयी स्मृति में म्यूजिक वीडियो 'यादें - ए ट्रिब्यूट टू सुशांत सिंह राजपूत' रिलीज कर उन्हें मधुर श्रद्धांजलि दिया है।

इस संगीतमय गीत को बड़ी खूबसूरती से गाया गया है साथ ही वीडियो में सुशांत के फ्लैशबैक और फिल्मों में उनके जबरदस्त काम को दर्शाया गया है। सुशांत एक प्रेरणादायक अभिनेता थे और फिल्मों में उनका अभिनय बहुत स्वाभाविक था और सभी को पसंद था।

 गायन और संगीत के प्रति रवींद्र का जुनून उनके पहले रिलीज़ हुए गीतों में भी उल्लेखनीय रूप से देखा गया है। इस बार, तेजस्वी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए उनके गीत ने सभी को भावुक कर दिया है।

Post a Comment

 
Top